Mandi 2 bus stops have been fixed Administrative news | मंडी में निर्धारित किए गए 2 बस स्टॉप: लोगों को जाम से मिलेगी राहत, पुराने बस स्टैंड को हटाने से नाराज थी जनता – Mandi (Himachal Pradesh) News


हिमाचल में मंडी शहर के स्कोड़ी चौक से बस स्टॉप को हटाने के बाद प्रशासन ने सवारियों को बस में बैठाने व उतारने के लिए 2 नए बस स्टॉप निर्धारित कर दिए हैं। पहले रिवालसर व कोटली की ओर आने-जाने वाली बसों के लिए स्कोड़ी चौक ही बस स्टॉप था, लेकिन अब जेल रोड स्

.

नए बस स्टॉप से अस्पताल की दूरी कम एएसपी मंडी सागर चंद्र ने भी स्वयं मौके पर पहुंचकर इन बस स्टॉप की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि बस स्टॉप के लिए शहर के महामृत्युंजय चौक व सेरी मंच पर किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। स्कोड़ी चौक के आसपास ही दोनों तरफ 100-100 मीटर के दायरे पर इन बस स्टॉप को बदला गया है। जिससे अस्पताल जाने वाली जनता को भी अब ज्यादा दूरी तय नहीं करनी होगी। जल्द ही इन दोनों नए बस स्टॉप पर मार्किंग कर व बस स्टॉप के बोर्ड भी लगा दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि शहर में वाहनों की संख्या अधिक होने के और स्कोड़ी चौक पर बस स्टॉप होने के चलते अक्सर जाम की स्थिति रहती थी, जाम से भी अब शहर वासियों को निजात मिलने वाली है।

लोगों को ऑटो में करना पड़ रहा था सफर बता दें कि पिछले 4 महीने पहले जुलाई में प्रशासन द्वारा स्कोड़ी चौक से वर्षों पुराने बस स्टॉप को हटा दिया गया था। प्रशासन के इस निर्णय से जनता खासी नाराज हो गई थी और इन बस स्टॉप को हटाए जाने का विरोध आज भी लगातार जारी है। जनता का यही कहना है कि बस स्टॉप हटाए जाने के बाद जेब ढीली कर उन्हें ऑटो में सफर करना पड रहा है। वहीं अब इस विरोध के बीच प्रशासन ने सवारियों के लिए दो नए बस स्टॉप निर्धारित कर दिए हैं, जिससे अब जनता को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *