Mandatory Aadhaar Biometric Update for Children: UIDAI Warns of Deactivation if Not Updated | अपडेट नहीं कराने पर बंद हो सकता है आधार कार्ड: 5 साल की उम्र के बाद फिंगरप्रिंट, फोटो बदलवाना जरूरी; जानें किस उम्र तक फ्री होगा अपडेट

  • Hindi News
  • Business
  • Mandatory Aadhaar Biometric Update For Children: UIDAI Warns Of Deactivation If Not Updated

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
5 साल की उम्र के बाद आधार कार्ड में उंगलियों के निशान, आंखों की स्कैनिंग और फोटो अपडेट करना जरूरी है। (इमेज AI जनरेटड है) - Dainik Bhaskar

5 साल की उम्र के बाद आधार कार्ड में उंगलियों के निशान, आंखों की स्कैनिंग और फोटो अपडेट करना जरूरी है। (इमेज AI जनरेटड है)

अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल हो चुकी है, तो उसके आधार कार्ड की बायोमेट्रिक डिटेल्स (उंगलियों के निशान, आंखों की स्कैनिंग और फोटो) अपडेट करवाना जरूरी है।

UIDAI (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने के मुताबिक 7 साल की उम्र के बाद बायोमेट्रिक अपडेट नहीं करवाई गई, तो बच्चे का आधार नंबर डी-एक्टिवेट हो सकता है।

इन उम्र पर आधार अपडेट करना जरूरी

  • जब बच्चे की उम्र 5 साल हो जाए, तब उसकी फिंगरप्रिंट, आईरिस और फोटो दोबारा लिए जाएंगे। यह अपडेट 5 से 7 साल की उम्र के बीच निशुल्क है।
  • अगर 7 साल के बाद बायोमेट्रिक अपडेट कराते हैं, तो ₹100 शुल्क देना होगा।
  • इसके बाद 15 की उम्र में फिर से बायोमेट्रिक अपडेट फ्री में कराना होता है।

क्यों जरूरी है बायोमेट्रिक अपडेट?

  • अगर समय पर बायोमेट्रिक अपडेट नहीं कराया तो सरकार आपका आधार नंबर डीएक्टिवेट कर सकती है।
  • बिना अपडेटेड आधार, स्कूल एडमिशन, परीक्षा रजिस्ट्रेशन, स्कॉलरशिप, सब्सिडी, या DBT जैसी सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा।
  • हर सरकारी योजना में आधार की वैधता जरूरी है इसलिए किसी भी परेशानी से बचने के लिए समय पर अपडेट करवाना जरूरी है।

कहां और कैसे कराएं अपडेट?

  • अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र या अधिकृत आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाएं।
  • बच्चे के आधार कार्ड और पैरेंट्स का ID Proof साथ रखें।

स्कूलों में बच्चों के आधार कार्ड अपडेट करने की प्लानिंग

UIDAI बच्चों के आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए स्कूलों में अभियान शुरू करने करने की प्लानिंग कर रही है। देशभर में 5 साल से ऊपर के लगभग 7 करोड़ बच्चों के आधार में बायोमेट्रिक डेटा (अपडेट किया जाएगा। यह काम स्कूलों में माता-पिता की सहमति से होगा। ये अभियान 2 महीने के अंदर शुरू किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें…

आपके आधार कार्ड का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल:घर बैठे कर सकते हैं चेक, गलत इस्तेमाल होने पर शिकायत भी कर सकेंगे

आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है। सरकारी योजना का लाभ लेने से लेकर बच्चे के एडमिशन तक के लिए आधार नंबर मांगा जाता है। आधार कार्ड में आपके नाम, पता और फोन नंबर से लेकर फिंगरप्रिंट तक की जानकारियां रहती हैं। ऐसे में आधार का किसी गलत हाथों में लग जाने से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *