Manda: Emphasis on good education in the convention of Scout-Guide | मांडा: स्काउट-गाइड के अधिवेशन में अच्छी शिक्षा पर दिया जोर – Pali (Marwar) News


.

गांव के भैरू मंदिर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट-गाइड का वार्षिक अधिवेशन सोमवार को स्थानीय संघ कंटालिया व सभी पीईओ संस्था प्रधान की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। इसके बाद उपनिदेशक प्रकाशचंद्र सिंगाड़िया ने स्काउट-गाइड गतिविधियों को नियमित करने के लिए कहा।

समापन समारोह में सिंगाड़िया ने कहा कि स्काउट-गाइड में जुड़ समर्पण भाव से समाज सेवा व पर्यावरण संरक्षण का दायित्व निर्वाह किया जा सकता है। सचिव स्थानीय संघ कंटालिया चुन्नीलाल चौहान ने पिछले वर्ष के प्रगति वार्षिक ब्यौरा पेश किया। जगदीशचंद्र सुमन ने विद्यार्थियों में अच्छी शिक्षा व संस्कार देने पर विचार व्यक्त किए। श्रीलंका जंबूरी में भाग लेने वाले सभी स्काउटर व गाइडर को सम्मानित किया। इस दौरान कही वक्ताओं ने स्काउट-गाइड गतिविधियों के बारे जानकारी दी।

वार्षिक अधिवेशन में पूर्व शिक्षक टीकमचंद्र का डीईओ प्रकाशचंद्र सिंगाड़िया ने स्काउट गाइड स्कार्फ पहना कर बहुमान किया। इस दौरान गणपतलाल सोनी, सहायक जिला कमिश्नर विजय सैन, सहायक कमिश्नर जगदीश चन्द्रसुमन, हरिसिंह राठौड़ मुसालिया, वोराराम बोरनड़ी, पारसमल मेघवाल, देवाराम प्रजापत, गणपत लाल प्रजापत, गाइडर प्रमिला शर्मा, गीता चौधरी धुंधला, संतोष अरोड़ा, आरती आदि मौजूद थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *