मनाली में एक श्रीलंका नागरिक खाई में जा गिरा। एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन मनाली की टीम ने जिसका रेस्क्यू कर लिया है। टीम के सदस्यों के अनुसार, आज दोपहर 3 बजे उन्हें सूचना मिली कि जोगनी वाटर फाल के पास घूमने गया एक व्यक्ति खाई में गिर गया है। एसोसिए
.
जहां 1 घंटे के रेस्क्यू के बाद श्रीलंका के 25 वर्षीय नागरिक बसीथा को सकुशल खाई से बाहर निकाला गया। रेस्क्यू दल के सदस्यों ने बताया कि उन्हें दूरभाष के माध्यम से जोगनी वाटर फाल मैसेज मिला कि एक पर्यटक गहरी खाई में गिर गया है। उन्होंने बताया कि 3 बजे उन्हें ये जानकारी मिली थी। 4.45 पर उन्होंने श्रीलंकन पर्यटक को रेस्क्यू कर मनाली अस्पताल में दाखिल करवा दिया है ।
पर्यटक के हाथ और बाजू तथा टांग में चोटें आई हैं। वह अब खतरे से बाहर है।