Manali-Mandi Highway Opened 12 Hours News Update | मनाली-मंडी हाईवे 12 घंटे बाद खुला: मनाली में 50 घंटे से बिजली गुल, पर्यटक लगे लौटने – Manali News


मनाली-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग अब पूरी तरह खुल गया।

कुल्लू-मनाली में भारी बारिश और बर्फबारी के बाद जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। पिछले 12 घंटे से बंद मनाली-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग अब पूरी तरह खुल गया है। रायसन और कुल्लू के शास्त्रीनगर में अवरुद्ध राजमार्ग भी बहाल हो गया है।

.

शास्त्रीनगर में भारी बारिश के कारण नालों का पानी सड़क पर आ गया था। इससे कई गाड़ियां मलबे में फंस गई थीं। रात के अंधेरे में इन्हें नहीं निकाला जा सका। शनिवार सुबह मौसम साफ होते ही प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया। अधिकारी बारिश और बर्फबारी से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

मनाली में पिछले 50 घंटों से बिजली आपूर्ति बाधित है। इस वजह से अधिकतर पर्यटक वापस लौट रहे हैं। हालांकि जिन होटलों में जनरेटर की सुविधा है, वहां पर्यटक रुके हुए हैं। वे ताजा बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं। मनाली में पर्यटक मॉल रोड के साथ साथ अन्य पर्यटन स्थलों पर मस्ती कर रहे हैं।

नेहरुकुंड ने आगे पूरी तरह गाड़ियां प्रतिबंधित मनाली प्रशासन ने मनाली केलांग रास्ते पर अधिक बर्फ होने के चलते वाहनों की आवाजाही नेहरुकुंड ने आगे पूरी तरह प्रतिबंधित रखी है। ताजा आंकड़ों के अनुसार मनाली एवं मनाली से केलांग तक विभिन्न स्थानों पर ताजा बर्फबारी के बाद मनाली में डेढ़ फुट, सोलंगनाला में 3 फुट , धुंधी में साढ़े 5 फुट, अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में साढ़े 6 फुट, अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल और सिस्सू में 4 फुट, उदयपुर में ढाई फुट, केलांग में 2 फुट 9 इंच जबकि काजा में 2 फुट 2 इंच बर्फ की परत बिछ चुकी है ।

सीमा सड़क संगठन ने मनाली केलांग और केलांग दारचा रोड बहाली का काम शुरू कर दिया है। अधिकारियों की मानें तो 4×4 वाहनों की आवाजों के लिए जल्द ही मनाली से दारचा तक सड़क बहाली के साथ ही मनाली से गुलाबा बैरियर तक सड़क मौसम साफ रहने पर दो तीन दिनों में बहाल कर दी जाएगी ।

मनाली में विद्युत आपूर्ति बहलिबको लेकर विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मनाली शहर में शनिवार शाम जबकि अन्य इलाकों में रविवार को विद्युत आपूर्ति रिस्टोर कर दी जाएगी ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *