Manali Heavy Snowfall No Electricity No Gas Supply Roads Closed News Update | मनाली में 36 घंटे से बिजली गुल: बर्फबारी से टूटे देवदार के पेड़, गैस सप्लाई भी रुकी, दर्जनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त – Manali News


मनाली में कई जगह रास्ते बंद हो गए हैं।

मनाली में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले 36 घंटों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। देवदार के पेड़ों पर जमी बर्फ के कारण पेड़ टूट रहे हैं। इससे कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं।

.

बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित होने के साथ घरेलू गैस की सप्लाई भी रुकी हुई है। लोगों को मनाली पुल से गैस सिलेंडर पीठ पर ले जाना पड़ रहा है। यातायात पूरी तरह बंद है। केवल पतलीकुहल से मनाली तक 4×4 वाहनों की आवाजाही हो रही है।

एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने बताया कि तहसीलदार अनिल राणा नुकसान का जायजा ले रहे हैं। बिजली-पानी बहाली के लिए विभागों को आदेश दिए गए हैं। प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक घर से न निकलने की अपील की है।

यातायात बहाल होने तक यात्रा न करने की अपील कड़ाके की ठंड और बिजली न होने के कारण होटलों में ठहरे पर्यटकों 4×4 वाहनों में कुल्लू की ओर निकल रहे हैं। प्रशासन ने पर्यटकों से मौसम सुधरने और यातायात बहाल होने तक यात्रा न करने की अपील की है। स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ भी प्रशासन के साथ इलाके में स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

मनाली हिडिंबा रोड पर सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है जहां पर काफी पेड़ टूट कर गिरे है जबकि ऐसे में और पेड़ टूटने का अंदेशा बना हुआ है। नगर परिषद मनाली के कार्यकारी करुण भरमौरिया ने बताया कि शहर में यातायात बहाली के लिए संपर्क रास्ते खोले जा रहे हैं।

विद्युत विभाग के एसडीओ आकाश सूद ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बहाली का काम शुरू किया जा चुका है, जिसे शनिवार तक बहाल करने की विभाग पूरी कोशिश कर रहा है। उधर बर्फबारी से बढ़ी दिक्कतों के चलते उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश ने एसडीएम मनाली की रिपोर्ट के आधार पर मनाली उपमंडल से सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों में 1 मार्च का छुट्‌टी घोषित करते हुए सख्ती से इसका पालन करने के आदेश जारी किए हैं।

सोलंगनाला में ढाई फुट , अटल टनल में साढ़े तीन फुट जबकि लाहौल के कई स्थानों पर 4 फुट और इससे अधिक बर्फ की परत बिछ चुकी है । ऐसे में बीआरओ ने मार्ग बहाली शुरू कर दी है

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *