Manali Drug supplier arrested | मनाली से यूपी का नशा सप्लायर गिरफ्तार: 8.4 ग्राम चिट्टा बरामद, कानपुर का रहने वाला है आरोपी, किराये कमरे में रहता था – Kullu News


मनाली पुलिस की गिरफ्त में नशा सप्लायर।

पर्यटन नगरी मनाली में उत्तर प्रदेश के एक युवक को नशीले पदार्थ चिट्टा की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

.

जानकारी के अनुसार मनाली थाने के हेड कांस्टेबल जगदीश कुमार अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक बाजार में कार वॉस के पास पवनदेव नामक व्यक्ति की बिल्डिंग में चिट्टा बेचने का धंधा कर रहा है।

जिसके चलते पुलिस टीम ने मौके पर जाकर उक्त युवक के कमरा की तलाशी ली तो कमरे के अंदर एक पैकेट मिला, जिसमें गांठ लगी हुई थी। जब पुलिस ने उसे चेक किया तो पैकेट के भीतर से 8.4 ग्राम चिट्टा पाया गया।

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि चिट्टा तस्करी के आरोप में जिस युवक को गिरफ्तार किया गया है, उसकी पहचान 19 वर्षीय मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद साबिर निवासी गांव धनीरामपुर जिला कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश हुई है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच का हेड कांस्टेबल जगदीश कुमार को सौंपी गई है। पुलिस ने फिलहाल एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मनाली थाना में मामला दर्ज कर लिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *