Manali Auto driver returned goods worth Rs 10 lakh to tourist | Himachal | मनाली में ड्राइवर ने 10 लाख का सामान लौटाया: ऑटो में मुंबई के टूरिस्ट का छूट गया था बैग, कैमरा-ड्रोन और मोबाइल रखा था – Manali News

मुंबई के टूरिस्ट को उसका खोया हुआ बैग लौटाने वाले ड्राइवर सतीश कुमार।

हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल मनाली में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने मुंबई के टूरिस्ट का 10 लाख रुपए कीमत के सामान से भरा बैग वापस लौटाया। बैग में लगभग 4 लाख रुपए का कैमरा, करीब ढाई लाख का ड्रोन, एक मोबाइल और कुछ अन्य सामान शामिल था। इन सबकी कीमत लग

.

दरअसल, मुंबई के ठाणे से मनाली घूमने आए श्रीकांत वशिष्ठ अपना बैग ऑटो रिक्शा में भूल गया था। ऑटो रिक्शा ड्राइवर सतीश कुमार ने ईमानदारी दिखाते हुए बैग श्रीकांत को सुरक्षित लौटा दिया।

श्रीकांत वशिष्ठ ने मॉल रोड जाने के लिए ऑटो रिक्शा से लिफ्ट ली और मॉल रोड पहुंचने पर वह उतर गया। कुछ देर बाद जब टूरिस्ट को बैग की याद आई तो टूरिस्ट ने ऑटोरिक्शा ऑपरेटर्स यूनियन के कार्यालय में संपर्क किया।

मुंबई से मनाली घूमने आए श्रीकांत वशिष्ठ।

मुंबई से मनाली घूमने आए श्रीकांत वशिष्ठ।

बैग में था 10 लाख का सामान: श्रीकांत

यूनियन के प्रधान मोतीराम ने उसी वक्त सभी ऑटो चालकों को इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में मंडी जिले के ड्राइवर सतीश कुमार ने पर्यटक के बैग को वापस किया। अपना सामान सुरक्षित वापस मिलने पर पर्यटक श्रीकांत ने मनाली ऑटो यूनियन का धन्यवाद किया। उन्होंने हिमाचल में ऐसी ईमानदारी देखकर आभार व्यक्त किया।

यूनियन प्रधान बोले- अब तक 70 लाख का सामान लौटा चुके

हिडिंबा ऑटोरिक्शा ऑपरेटर्स यूनियन मनाली के प्रधान मोतीराम ने बताया कि 9 मई 2024 को कार्यभार संभालने के बाद से डेढ़ साल में वे पर्यटकों और स्थानीय लोगों का लगभग 70 लाख रुपए का सामान वापस कर चुके हैं।

ड्राइवर सतीश कुमार को सम्मानित करेंगी यूनियन: प्रधान

उन्होंने कहा- उनकी यूनियन में लगभग 350 ऑटोरिक्शा पंजीकृत हैं और आज तक किसी भी शिकायत का सामना नहीं करना पड़ा है। यूनियन ने घोषणा की है कि मुंबई के पर्यटक श्रीकांत का सामान लौटाने वाले ड्राइवर सतीश कुमार को सम्मानित किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *