Man dies due to snake bite in gumla | सांप के डसने से व्यक्ति की मौत: परिजनों ने अस्पताल की जगह ले गए झाड़-फूंक के लिए, हालत बिगड़ने पर पहुंचाया हॉस्पिटल – Gumla News

रकमसेरा गांव के मनोज साहू को मंगलवार रात करीब 1 बजे जमीन पर सोते समय जहरीले सांप ने काट लिया था।

गुमला जिले में सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत का अजीब मामला सामने आया है। रकमसेरा गांव के मनोज साहू को मंगलवार रात करीब 1 बजे जमीन पर सोते समय जहरीले सांप ने काट लिया।

.

परिजन उन्हें रात 2:30 बजे पहले ओझा के पास ले गए। डेढ़ घंटे तक झाड़-फूंक का इलाज चला। हालत में सुधार न होने पर बुधवार सुबह गुमला सदर अस्पताल ले जाया गया। स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने रिम्स रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही मनोज की मौत हो गई।

शव को सिसई प्रखंड के चेगरी गांव ले गए

चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित करने के बाद भी परिजन पोस्टमॉर्टम नहीं कराए। वे शव को सिसई प्रखंड के चेगरी गांव ले गए। वहां सत्यनारायण सिंह और चरकु सिंह नाम के दो ओझाओं से संपर्क किया। दोनों ने मृत व्यक्ति का इलाज संभव न होने की बात कही। निराश होकर परिजन घर लौट रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *