Man arrested with weapon in Aurangabad | औरंगाबाद में हथियार के साथ शख्स को किया गिरफ्तार: घर में अनाज की बोरी में छिपाकर रखा था कट्टा और कारतूस, पुलिस ने की छापेमारी – Aurangabad (Bihar) News

औरंगाबाद जिले के गोह पुलिस ने एसटीएफ के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन अवैध हथियार और 44 कारतूस जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

.

एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि रविवार को गोह के प्रभारी थानाध्यक्ष सुदीश कुमार को औरंगाबाद एसटीएफ की ओर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अल्हन परासी के नंदकिशोर शर्मा अपने घर में अवैध हथियार रखे हुए है।

बरामद हथियार और कारतूस।

बरामद हथियार और कारतूस।

हथियारों को जब्त किया

सूचना के सत्यापन के लिए नंदकिशोर शर्मा के घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गई। तलाशी में व्यक्ति घर में उपस्थित मिला। तलाशी के दौरान अनाज की बोरी में छिपाकर रखे 3 कट्टा, 44 कारतूस और 2 खोखे बरामद हुए। पकड़ाये व्यक्ति ने अपना नाम नंदकिशोर शर्मा उर्फ शंकर शर्मा बताया।

देसी कट्टा, कारतूस और खोखा को जब्त किया गया। पकड़ाए व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *