![]()
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तस्कर
हिमाचल की ऊना पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने कुरियाला मोड़ पर एक निजी बस से 1 किलो 174 ग्राम चरस जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में चेतराम और तारा देवी, निवासी वालीचौकी, मंडी को गिरफ्तार किया है। यह इस वर्ष ऊना जिले में पकड़ी गई चरस की सबस
.
स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ऊना के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि भोटा से ऊना आ रही एक बस में नशे की खेप लाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर शनिवार देर शाम कुरियाला मोड़ पर नाकाबंदी की गई। जांच के दौरान, पुलिस ने चेतराम और तारा देवी से चरस की यह बड़ी खेप बरामद की।
आरोपियों ने चरस को अपने जूतों के तलवों के नीचे विशेष रूप से बनाई गई जगह में छिपा रखा था। वे वालीचौकी, मंडी से चंडीगढ़ जा रहे थे और इस खेप को चंडीगढ़ में बेचने की फिराक में थे। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं।
आरोपी चेतराम का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। वह पहले भी 3 किलो चरस के साथ पकड़ा जा चुका है और लगभग दो साल जेल में बिता चुका है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने मामला दर्ज कर आगे की जांच के लिए सदर ऊना पुलिस थाना को सौंप दिया है।
पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि यह इस वर्ष चरस तस्करी के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस नशे के तस्करों के खिलाफ लगातार सतर्कता से काम कर रही है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चरस वालीचौकी में कहां से खरीदी गई थी और चंडीगढ़ में किसे बेची जानी थी।
