Malout Double Murder Case ; FIR Lodged Against Congress Leader Sukhjinder Randhawa In Laws | Muktsar Sahib | मलोट में दोहरे हत्याकांड में एफआईआर दर्ज: कांग्रेस सांसद सुखजिंदर रंधावा के ससुर व साले पर भी मामला दर्ज; जमीनी विवाद आया सामने – Muktsar News

मृतकों की गाड़ी की जांच करते हुए पुलिस।

पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट क्षेत्र में स्थित अबुल खुराना गांव में शनिवार देर शाम हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर रंधावा के ससुर व साले पर भी मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक के परिवार की शिकायत पर दविंदर सिंह निवास

.

आरोपी नछत्तर सिंह कांग्रेस नेता सुखजिंदर रंधावा के ससुर बताए जा रहे हैं, जबकि रविंदर सिंह उनके साले हैं। फिलाहल पुलिस तीनों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

मारे गए लोगों की पहचान गांव के प्रतिष्ठित जमींदार परिवार से संबंध रखने वाले विनय प्रताप सिंह बराड़ और उनके 25 वर्षीय बेटे सूरज प्रताप सिंह बराड़ के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, विनय प्रताप का गांव के ही शरीके में रिश्तेदार से जमीन को लेकर पुराना झगड़ा चल रहा था।

मृतक सूर्या प्रातप सिंह व विनय प्रातप सिंह बराड़ की फाइल फोटो।

मृतक सूर्या प्रातप सिंह व विनय प्रातप सिंह बराड़ की फाइल फोटो।

बेटी के बयानों के आधार पर कार्रवाई

एफआईआर मृतक विनयप्रताप सिंह बराड़ की बेटी साजिया बराड़ की शिकायत पर दर्ज की गई है। जिसमें साजिया का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम को उनके रिश्तेदार दर्शन सिंह ने देखा। दरअसल, मृतक विनयप्रताप सिंह व सूर्या प्रताप सिंह बराड़ दोनों ही अपने खेतों में चक्कर लगाने गए थे।

इसी बीच उनकी कार के आगे आरोपी दविंदर सिंह ने ट्रैक्टर खड़ा कर दिया। ट्रैक्टर पर एक अज्ञात व्यक्ति बैठा था। जिसने हाथ में पकड़े बेसबॉल बैट से उसके पिता विनयप्रताप पर हमला कर दिया। ये देख सूर्या प्रताप भी अपनी गाड़ी में रखा बेसबॉल बैट ले आया।

लेकिन आरोपी दविंदर सिंह ने अपनी रिवाल्वर से दो गोलियां उनके पिता विनयप्रताप सिंह व दो गोलियां सूर्या प्रताप सिंह पर चलाईं। जिसके बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटनास्थल पर मिली दोनों मृतकों की लाशें।

घटनास्थल पर मिली दोनों मृतकों की लाशें।

जमीनी विवाद के चलते हुई हत्या

साजिया ने आरोप लगाया है कि उनके परिवार का दविंदर सिंह, नछत्तर सिंह और रविंदर सिंह बब्बी के साथ जमीन का झगड़ा चल रहा है। दविंदर सिंह व अज्ञात व्यक्ति ने नछत्तर सिंह व रविंदर सिंह बब्बी के साथ मिलकर प्लानिंग के साथ इस घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद पुलिस ने तीनों के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि यह हमला पूर्व नियोजित था और जमीन विवाद की पृष्ठभूमि में तीनों आरोपियों ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

तीनों आरोपी फरार

मलोट थाना पुलिस ने हत्या, साजिश और अवैध हथियारों के प्रयोग जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। हालांकि, तीनों नामजद आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *