Malaysian Navy helicopters collide mid-air; Photo-video update | मलेशिया के 2 नेवी हेलिकॉप्टर टकराए: 10 क्रू मेंबर्स की मौत, परेड रिहर्सल में हादसा; एक हेलिकॉप्टर स्विमिंग पूल, दूसरा स्टेडियम में गिरा


कुआलालंपुर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
मलेशियाई नेवी हेलिकॉप्टर्स के टकराने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। - Dainik Bhaskar

मलेशियाई नेवी हेलिकॉप्टर्स के टकराने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मलेशियाई नेवी के 2 हेलिकॉप्टर मंगलवार को हवा में टकरा गए। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। मलेशियाई नेवी ने बताया कि रॉयल मलेशियन नेवी परेड की रिहर्सल के दौरान यह हादसा हुआ। मारे गए सभी लोग नेवी के क्रू मेंबर्स थे।

BBC न्यूज के मुताबिक, हादसा मंगलवार सुबह 9.30 बजे पेराक में लुमुत नेवल बेस पर हुआ। सभी शवों को लुमुत एयरबेस के अस्पताल भेजा गया है, जहां इनकी पहचान की जाएगी। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, मरने वाले सभी लोगों की उम्र 40 साल से कम है।

पहली तस्वीर (बाएं) में मलेशियाई नेवी हेलिकॉप्टर्स टकराते हुए। दूसरी तस्वीर में एक हेलिकॉप्टर स्टेडियम में क्रैश हुआ नजर आ रहा है।

पहली तस्वीर (बाएं) में मलेशियाई नेवी हेलिकॉप्टर्स टकराते हुए। दूसरी तस्वीर में एक हेलिकॉप्टर स्टेडियम में क्रैश हुआ नजर आ रहा है।

HOM हेलिकॉप्टर और फेनेक हेलिकॉप्टर टकराए
हेलिकॉप्टर्स की टक्कर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मलेशियन फ्री प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नेवी की 90वीं सालगिरह पर परेड के लिए रिहर्सल चल रही थी। तभी HOM (M503-3) हेलिकॉप्टर फेनेक हेलिकॉप्टर के रोटर से टकरा गया।

इसके बाद फेनेक हेलिकॉप्टर पास ही में मौजूद एक स्विमिंग पूल में जा गिरा। वहीं HOM हेलिकॉप्टर लुमुत बेस के स्टेडियम के पास क्रैश हो गया। यह टक्कर क्यों और कैसे हुई इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। मलेशियाई नेवी ने बताया कि उनकी एक टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।

रॉयल मलेशियाई नेवी का सेलिब्रेशन टलने की आशंका
मलेशिया के रक्षा मंत्री दातुक सेरी मोहम्मद घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने जनता से हादसे का वीडियो शेयर नहीं करने की अपील की है। हादसे के बाद मलेशिया के राजा सुल्तान इब्राहिम ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए उन्होंने घटना की जांच पर नजर रखने की बात कही। वहीं मलेशिया के न्यू स्ट्रेट टाइम्स के मुताबिक, हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद रॉयल मलेशियाई नेवी की 90वीं सालगिरह का सेलिब्रेशन टल सकता है।

मैप में देखिए लुमुत एयरबेस की लोकेशन…

हेलिकॉप्टर क्रैश की 3 तस्वीरें…

तस्वीर में बचावकर्मी मलबे से शवों को निकलाते हुए।

तस्वीर में बचावकर्मी मलबे से शवों को निकलाते हुए।

मलेशिया का HOM हेलिकॉप्टर लुमुत एयरबेस के स्टेडियम में क्रैश हुआ।

मलेशिया का HOM हेलिकॉप्टर लुमुत एयरबेस के स्टेडियम में क्रैश हुआ।

एयरबेस के स्टेडियम में क्रैश हुए हेलिकॉप्टर में 7 क्रू सदस्य मौजूद थे।

एयरबेस के स्टेडियम में क्रैश हुए हेलिकॉप्टर में 7 क्रू सदस्य मौजूद थे।

मार्च में रेस्क्यू मिशन के दौरान क्रैश हुआ था मलेशियाई हेलिकॉप्टर
इससे पहले मार्च में मलेशिया की मैरीटाइम इन्फोर्समेंट एजेंसी का एक हेलिकॉप्टर रेस्क्यू मिशन के दौरान क्रैश हो गया था। मछली पकड़ने वालों ने पायलट समेत 4 लोगों को रेस्क्यू कर लिया था। वहीं फरवरी में भी मलेशिया का एक एयरक्राफ्ट सेलंगौर शहर में क्रैश हो गया था। इस दौरान पायलट समेत 2 लोगों की मौत हुई थी।

हेलिकॉप्टर क्रैश से जुड़ी अन्य खबरें…

पाकिस्तान नेवी का हेलिकॉप्टर क्रैश:हादसे में दो अफसरों समेत 3 की मौत; बलोच आतंकियों के गढ़ में हुआ क्रैश

पाकिस्तान नेवी का एक हेलिकॉप्टर मंगलवार दोपहर बलूचिस्तान के ग्वादर इलाके में क्रैश हो गया। इसमे दो अफसरों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। ग्वादर में चीन के कई प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। इनकी हिफाजत का जिम्मा पाकिस्तानी फौज की एक स्पेशल यूनिट के जिम्मे है। पूरी खबर पढ़ें…

हवा में टकराए दो हेलिकॉप्टर, 4 की मौत:एक लैंडिंग, दूसरा टेक-ऑफ कर रहा था; ऑस्ट्रेलियाई थीम पार्क में हुआ हादसा

ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में सोमवार को एक भयानक हादसा हो गया। यहां हवा में दो हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ‘डेली मेल ऑस्ट्रेलिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा एक थीम पार्क के पास हुआ। यहां लोग हेलिकॉप्टर में जॉय राइड कर रहे थे। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *