पटना के अगम कुआं थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में छठ पर्व की रात चोरों के गिरोह ने सेवानिवृत्ति एडीएम के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि छठ पर्व मनाने जब पूरे गांव मोहल्ले के लोग छठ घाट पर गए थे। इसी क्रम में चोरों के गिरो
.
घटना की सूचना परोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने सेवानिवृत्ति एडीएम को मोबाइल से इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर अगम कुआं थाना प्रभारी ने बताया कि मकान मालिक दिल्ली गए हुए हैं। घर में कोई व्यक्ति नहीं था। चोरी की सूचना मिली है। फिलहाल कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। इसलिए इस मामले में कितने की चोरी हुई है बताना अभी संभव नहीं है।
घटना की जानकारी देते हुए परोस के उनके दोस्त ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ बिहार से बाहर गए हुए हैं। सुबह जब वह छठ पूजा में शामिल होने गंगा घाट गए थे। इसी दौरान उन्हें फोन पर सूचना मिली थी हाउसिंग कॉलोनी के एके घोष निवासी के घर चोरी की घटना हुई है। सूचना मिलने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी अगम कुआं थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर FSL टीम और डॉग स्क्वायड के माध्यम से भी छानबीन की बात बता रही है।
पड़ोस के एक व्यक्ति ने बताया कि दरवाजे के ताले काटकर मोटा सा खिड़की को तोड़कर अंदर घुसकर पूरे मकान को खंगाला और सारे सामान लेकर चंपत हो गए। उन्होंने बताया कि देखने में लगता है कि चोरों के द्वारा काफी देर तक उस फ्लैट में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।