Major action against drugs | नशीली दवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: छतरपुर के नौगांव में मेडिकल स्टोर से टीम ने 3 पेटी कोरेक्स जब्त की – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर के नौगांव में रविवार की देर रात पुलिस ने नशीली दवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। बस स्टैंड के पीछे स्थित पप्पू पाठक के फैंस मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर तीन पेटी कोरेक्स जब्त की गई।

.

नौगांव एसडीओपी चंचलेश मरकाम के अनुसार, जब्त की गई नशीली दवाओं की जांच की जा रही है। मेडिकल संचालक को हिरासत में लेकर थाने की महिला सेल में पूछताछ जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ड्रग इंस्पेक्टर रामलखन पटेल को भी सूचित कर दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई को अवैध नशीली दवाओं की बिक्री पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। जांच के दौरान यह भी पता लगाया जा रहा है कि कितने समय से यह अवैध कारोबार चल रहा था और इसमें कौन-कौन शामिल हैं। ड्रग इंस्पेक्टर से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो सके।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *