- Hindi News
- Tech auto
- Mahindra BE 6 Batman Edition Price 2025; Car Specifications & Features Explained
नई दिल्ली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6 का बैटमैन एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। महिंद्रा बीई 6 बैटमैन एडिशन टॉप-स्पेक पैक 3 वैरिएंट पर बेस्ड है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 27.79 लाख रुपए रखी है, जो स्टैंडर्ड वैरिएंट से 89,000 रुपए ज्यादा है।
कार की बुकिंग 23 अगस्त से शुरू होगी और डिलीवरी 20 सितंबर से अंतर्राष्ट्रीय बैटमैन दिवस के मौके पर शुरू होगी। लिमिटेड एडिशन की सिर्फ 300 यूनिट ही सेल की जाएंगी। बीई 6 के रेगुलर वैरिएंट की कीमत 18.90 से 27.65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है।
महिंद्रा ने BE 6 के इस स्पेशल एडिशन के लिए DC कॉमिक्स के साथ पार्टनरशिप की है। BE 6 डार्क एडिशन SUV की ट्रेंडिंग सूची में शामिल होने वाली नवीनतम कार है और इस तरह का ट्रीटमेंट वाली पहली महिंद्रा ईवी भी है। कार फुल चार्ज पर 682km की रेंज के साथ आती है। ये गाड़ी भारत में टाटा कर्व ईवी, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और MG ZS EV को टक्कर देती है।


