Mahendragarh farmer beaten sticks | महेंद्रगढ़ में लाठी-डंडों से किसान की पीटा: कैंपर के आगे बाइक अड़ा रास्ता रोका, जान से मारने की धमकी; 3 दिन बाद FIR – Mahendragarh News


महेंद्रगढ़ में कैंपर में खेत पर जा रहे किसान का रास्ता रोककर लाठी- डंडा से हमला कर घायल कर दिया। आरोपियों ने उसने जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मांच शुरू कर दी है।

.

गांव खेड़ी की निवासी आनंद कुमार ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह जमीदारी का काम करता है। 13 दिसंबर को सुबह लगभग 9 बजे वह अपने घर से कैंपर गाड़ी को लेकर सरसों के खेत में पानी देने के लिए आया था।

कैंपर ​​​​​​​के आगे अड़ाई बाइक

आनंद ने कहा कि खेत पर पानी की पाइप लाइन बदलकर वह कैंपर गाड़ी को लेकर वापस दूसरे खेत में जा रहा था। जब वह खेत से कौशल फिलिंग स्टेशन के पास पहुंचा, तो उसकी गाड़ी के आगे आनंदपाल ने बाइक से आया और रास्ता रोक लिया और उसे कैंपर गाड़ी से नीचे उतार लिया।

आनंद ने कहा कि कुछ देर बाद आनंदपाल के दो लड़के कृष्ण व गजेंद्र भी आ गए। उन सभी ने उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट की। झगड़े का शोर सुनकर कौशल फिलिंग स्टेशन से दो व्यक्ति दौड़कर आए, इन्होंने मुझे छुड़वाया।

जान से मारने की दी धमकी

आनंद ने बताया कि उसके बाद उसका भाई सुरेंद्र मौके पर पहुंचा। आरोपी जाते समय जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने कहा कि इन्होंने मेरे साथ बेवजह मार पिटाई की है। उसके बाद उसका भाई सुरेंद्र उसे CHC नांगल सिरोही लेकर गया। वहां पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर नारनौल रेफर कर दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *