गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस। इलाज के दौरान हुई व्यक्ति की मौत।
महेंद्रगढ़ के कनीना में कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। ड्राइवर उसे करीब 8-10 फीट घसीटते हुए ले गया और कार छोड़कर मौके से भाग गया।
.
रिवासा गांव निवासी विशाल ने पुलिस को बताया कि उसका पिता सहीराम 1 जनवरी को बाइक से मेरी बहन प्रियंका के पास रेवाड़ी जा रहे थे। उनका कनीना में एक सीएनजी पेट्रोल पंप के पास एक्सीडेंट हो गया है।
रॉन्ग साइड में आ रही थी कार
विशाल ने कहा कि रेवाड़ी हॉस्पिटल गंभीर हालत में पिताजी ने बताया कि रेवाड़ी की तरफ से रॉन्ग साइड में आ रहीं गाड़ी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। जिससे उसकी बाइक और वह गाड़ी के आगे फस गए।

थाना शहर कनीना।
गाड़ी का ड्राइवर करीब 8-10 फीट तक घसीटता हुआ ले गया और गाड़ी आगे जाकर रुक गई। गाड़ी का ड्राइवर अपनी गाड़ी को छोड़कर भाग गया। फिर किसी ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची।
इलाज के दौरान हुई मौत
एम्बुलेंस के द्वारा उसे कनीना के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसके पिता सहीराम ने रेवाड़ी के नीचे अस्पताल में दम तोड़ दिया।