Mahant threatened in Pardih Kali temple | पारडीह काली मंदिर में महंत को धमकी: अज्ञात लोगों ने मंदिर में की घुसपैठ, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात – Jamshedpur (East Singhbhum) News


सरायकेला जिले के चांडिल में स्थित ऐतिहासिक पारडीह काली मंदिर में एक गंभीर घटना सामने आई है। जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रयागराज कुंभ मेले के प्रवक्ता महंत विद्यानंद सरस्वती को धमकी मिली है।

.

देर रात कुछ अज्ञात लोग मंदिर परिसर में जबरन घुस गए। उन्होंने मंदिर के कई कमरों की तलाशी ली। वे महंत की तलाश में इधर-उधर घूमते रहे। महंत विद्यानंद सरस्वती उस समय मंदिर परिसर के एक अलग कमरे में विश्राम कर रहे थे। इस वजह से असामाजिक तत्वों की मंशा सफल नहीं हो पाई।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई है। महंत ने चांडिल थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

घटना के बाद जमशेदपुर और चांडिल क्षेत्र में तनाव का माहौल है। मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *