Mahakumbh LIVE | Prayagraj Kumbh Mela Shahi Snan Photo Video Update; Naga Sadhu – Yogi Adityanath – Kumbh Traffic – Railway Station | महाकुंभ- प्रयागराज में 24 फरवरी को बोर्ड एग्जाम नहीं: आज जेपी नड्डा आएंगे; वीकेंड पर आज फिर भीड़; लोगों को 10KM पैदल चलना पड़ रहा

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वैज्ञानिकों ने कहा- संगम का जल नहाने लायक

संगम नोज और अरैल समेत अलग-अलग 5 प्रमुख स्नान घाटों से खुद जाकर जल के नमूने इकट्ठा किए। तीन महीने तक किया शोध।

संगम नोज और अरैल समेत अलग-अलग 5 प्रमुख स्नान घाटों से खुद जाकर जल के नमूने इकट्ठा किए। तीन महीने तक किया शोध।

पद्मश्री वैज्ञानिक डॉ. अजय कुमार सोनकर ने अपनी लैब में यह सिद्ध कर दिया है कि महाकुंभ में गंगा जल न केवल स्नान योग्य है, बल्कि अल्कलाइन वाटर जैसा शुद्ध है।

उन्होंने अपने सामने गंगा जल लेकर लैब में जांचने की खुली चुनौती भी दी है। साथ ही कहा, जिसे जरा भी संदेह हो, वह मेरे सामने गंगा जल ले और लैब में जांचकर संतुष्ट हो जाए। वैज्ञानिक ने संगम और अरैल समेत 5 घाटों से सैंपल कलेक्ट किया।

डॉ. सोनकर के लगातार तीन महीने के शोध में यह साबित किया कि गंगा जल सबसे शुद्ध है। यहां नहाने से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हो सकता है। लैब में इसकी शुद्धता की पूरी तरह से पुष्टि हो गई है। बैक्टीरियोफेज के कारण गंगा जल की अद्भुत स्वच्छता क्षमता हर तरह से बरकरार है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *