Mahakumbh LIVE | Prayagraj Kumbh Mela Shahi Snan Photo Video Update; Naga Sadhu – Yogi Adityanath – Kumbh Traffic – Railway Station | महाकुंभ का आखिरी वीकेंड, बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु: प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें रद्द; 8वीं तक स्कूल ऑनलाइन; 10KM पैदल चलना पड़ रहा

  • Hindi News
  • Mahakumbh
  • Mahakumbh LIVE | Prayagraj Kumbh Mela Shahi Snan Photo Video Update; Naga Sadhu Yogi Adityanath Kumbh Traffic Railway Station

प्रयागराजकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

महाकुंभ का आज 40वां दिन है। मेला खत्म होने के 5 दिन और बचे हैं। अब तक करीब 58 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

संगम आने वाले सभी रास्तों पर 8 से 10 किमी तक श्रद्धालुओं की भीड़ है। शहर के बाहर की पार्किंग में ही वाहनों को रोका जा रहा है। वहां से शटल बस और ई-रिक्शा से श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं।

कल यानी गुरुवार को 1 करोड़ 25 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। प्रशासन का अनुमान है कि आज शुक्रवार से महाकुंभ में भीड़ बढ़ेगी। क्योंकि, यह महाकुंभ का आखिरी वीकेंड है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान के साथ मेला खत्म हो जाएगा।

कल 1 करोड़ 25 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई।

कल 1 करोड़ 25 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई।

भीड़ के चलते प्रयागराज में स्कूलों में 8वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन लगेंगी। इस संबंध में 20 फरवरी को आदेश जारी किया गया है। प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं। 4 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। कल रात से ही श्रद्धालु। बड़ी संख्या में संगम घाट स्नान करने पहुंच रहे हैं।

दूसरी ओर, VIP की गाड़ियां अरैल घाट तक जा रही हैं। प्रयागराज की रजिस्टर्ड (UP- 70) गाड़ियों को भी शहर में एंट्री दी जा रही है।

लाइव अपडेट्स

अभी

  • कॉपी लिंक

माैसम का हाल बता रहे रिपोर्टर विकास श्रीवास्तव

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

संगम स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं

23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कारगिल में शहीद हुए 10 सैनिकों की पत्नियों और 11 पूर्व सैनिक सम्मानित

गुरुवार को पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सम्मानित किया गया।

गुरुवार को पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सम्मानित किया गया।

प्रयागराज के सेक्टर 7 में समाज कल्याण विभाग के पांडाल के ऑडिटोरियम में गुरुवार को पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सम्मानित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य सेना के प्रति आम जनता में जागरूकता, सम्मान और समर्पण की भावना विकसित करना है और पूर्व सैनिकों के कल्याण और उनके पुनर्वास को लेकर जागरूकता फैलाना भी है।

23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अशोक हिंदुजा परिवार के साथ पहुंचे, भंडारे में भोजन परोसा

हिंदुजा परिवार ने स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती से भेंट की।

हिंदुजा परिवार ने स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती से भेंट की।

कल परमार्थ निकेतन शिविर में कारोबारी अशोक पी हिंदुजा, उनकी पत्नी हर्षा, पुत्र शोम और परिवार के सदस्य पहुंचे। हिंदुजा परिवार ने स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती से भेंट की। शिविर के भंडारे में हिंदुजा परिवार ने स्वच्छता कर्मियों, श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद परोसा।

24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग ने एसटीपी और नालों के शोधन कामों को देखा

महाकुंभ की तैयारियों के तहत उत्तर प्रदेश शासन ने जल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। इसी क्रम में, प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग अमृत अभिजात और विशेष सचिव अमित कुमार सिंह की दो सदस्यीय टीम ने 20 फरवरी को प्रयागराज स्थित एसटीपी एवं जियो ट्यूब विधि से नालों के शोधन कार्यों का औचक निरीक्षण किया। जांच रिपोर्ट में सभी पैरामीटर निर्धारित मानकों के अनुरूप पाए गए।

24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पद्मश्री अजय सोनकर ने प्रयोगशाला में साबित किया गंगा जल सबसे शुद्ध

गंगा जल की शुद्धता पर कोई असर नहीं पड़ा है।

गंगा जल की शुद्धता पर कोई असर नहीं पड़ा है।

महाकुंभ में अब तक 57 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इसके बावजूद गंगा जल की शुद्धता पर कोई असर नहीं पड़ा है। मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम के साथ वैज्ञानिक विमर्श करने वाले पद्मश्री वैज्ञानिक डॉ. अजय कुमार सोनकर ने अपनी प्रयोगशाला में यह सिद्ध कर दिया है कि गंगा का जल न केवल स्नान योग्य है, बल्कि अल्कलाइन वाटर जैसा शुद्ध है।

गंगा नदी के जल की शुद्धता पर सवाल उठाने वालों को देश के शीर्ष वैज्ञानिक ने अपनी प्रयोगशाला में झूठा साबित कर दिया है। उन्होंने अपने सामने गंगा जल लेकर प्रयोगशाला में जांचने की खुली चुनौती भी दी है।

24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रयागराज में 26 फरवरी तक स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस

प्रयागराज में भीड़ को देखते हुए स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन लगेंगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने इस संबंध में 20 फरवरी को आदेश जारी किया।

25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

10 किमी पैदल चलना पड़ेगा

बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन भी संगम से 10-12 किमी पहले बनाई गई पार्किंग में रोके जा रहे हैं। यहां से शटल बस की व्यवस्था की गई है। आगे के रास्ते पैदल चल रहे श्रद्धालुओं से भरे हैं। ऐसे में शटल बस अगर जा भी रही है, तो जाम में रेंग रही है। ट्रेन से जा रहे हैं, तो स्टेशन से लोगों को पैदल जाना पड़ रहा है। पार्किंग और स्टेशन से करीब 10 से 15 किमी की दूरी लोगों को पैदल तय करनी पड़ रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *