Madhya Pradesh budget will be presented in the assembly today | विधानसभा में आज पेश होगा मध्य प्रदेश का बजट: मुरैना जिले की सड़कों और पंचायत भवनों के लिए बजट में जगह की संभावना – Morena News


मध्य प्रदेश का वर्ष 2024 25 का बजट आज बुधवार को विधानसभा में पेश होने जा रहा है। इस बजट में मुरैना जिले के लिए काफी कुछ धनराशि मिलने की संभावना जताई जा रही है।

.

बता दें कि, मुरैना शहर से लगे भटपुरा वाले पुल, जिसे परीक्षा गांव वाला पुल भी कहते हैं, उसके निर्माण के लिए मुरैना विधानसभा के कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर ने प्रदेश सरकार से धनराशि की मांग की है। इसके अलावा बानमोर में फुटवियर बनाने के लिए एक निश्चित राशि की मांग की है। इसके अलावा मुरैना विधानसभा क्षेत्र में सड़कें तथा पंचायत भवन बनाने के लिए एक बड़ी राशि की मांग की गई है।

जौरा क्षेत्र के विकास के लिए मांगी राशि

जौरा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक पंकज उपाध्याय ने प्रदेश सरकार से जौरा क्षेत्र में मौजूद पानी की समस्या को दूर करने के लिए निर्धारित राशि की मांग की है। इसके अलावा जौरा क्षेत्र की सड़कों तथा पंचायत भवनों के निर्माण के लिए एक मुश्त राशि की मांग की गई है। अगर इस बजट में मुरैना जिले के दिए बजट दे दिया जाता है तो निश्चित रूप से मुरैना जिले के लिए यह एक उपलब्धि होगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *