Mad Dog Kills 14 Dogs in Mandi Distric | मंडी में पागल कुत्ते ने 14 कुत्तों को मारा: अभी भी खुला घूमने से इलाके के लोगों में दहशत, प्रशासन से जल्द पकड़ने की मांग – Mandi (Himachal Pradesh) News


मंडी जिले के गोहर उपमंडल स्थित चैलचौक सब्जी मंडी के पास शनिवार शाम एक पागल कुत्ते ने हमला कर 14 अन्य कुत्तों को मार डाला। कुत्ता अभी भी इलाके में घूम रहा है, जिससे लोगों में दहशत फैली हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अभी तक इस तरह की घटना नहीं

.

बताया गया कि पागल कुत्ते ने गली में कुछ कुत्तों पर हमला कर दिया। काफी देर तक दूसरे कुत्तों के बीच जमकर लड़ाई हुई। पागल कुत्ते गांव में कई जगह कुत्तों पर हमला कर घायल किया। इस पूरी घटना में गांवों में जगह-जगह 14 कुत्तों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने गोहर के पशु चिकित्सा विभाग से इस कुत्ते को जल्द पकड़ने की मांग की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *