Ludhiana Youth Opene Fire Sitting Car Video News Update | Punjab BJP | लुधियाना में युवक ने कार में बैठकर की फायरिंग, VIDEO: बीजेपी ने वीडियो पोस्ट किया, MLA के करीबी पर लगाया आरोप – Jagraon News


युवक ने पहले मैगजीन को पिस्तौल में डाला फिर फायरिंग की।

लुधियाना में युवक द्वारा पिस्तौल से हवाई फायर करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक गाड़ी की ड्राइवर सीट पर बैठकर पहले मैगजीन को पिस्तौल में डालता है फिर गाड़ी में बैठ कर हवाई फायरिंग करता दिखाई दे रहा है। गाड़ी में मौ

.

घटना जगराओं के नजदीकी गांव डल्ला की है। पंजाब बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस वीडियो को पोस्ट किया है। पार्टी का दावा है कि फायरिंग करने वाला युवक गांव के सरपंच का करीबी रिश्तेदार है। बीजेपी ने अपने पेज पर यह भी आरोप लगाया है कि गोलियां चलाने वाला यह व्यक्ति जगराओं की विधायक सरबजीत कौर मानूके का करीबी है। पार्टी ने पुलिस पर मूकदर्शक बने रहने का आरोप भी लगाया है।

पुलिस ने आंखें बंद कर रखी-बीजेपी बीजेपी जिला प्रधान डॉ. राजेंद्र शर्मा ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि वैसे तो जगराओं पुलिस पिस्तौल के साथ फोटो डालने पर मामला दर्ज कर देती है। लेकिन जहां युवक गोलियां चलाते साफ दिख रहा है। पुलिस ने आंखें बंद कर रखी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में भी पुलिस को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।

पुलिस जिला लुधियाना देहाती के एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता ने बताया कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कांग्रेस के पूर्व शहरी ब्लाक प्रधान गोपाल शर्मा ने कहा कि वीडियो से स्पष्ट है कि युवक को कानून का कोई भय नहीं है। वह बिना किसी डर के लगातार हवाई फायर कर रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *