Ludhiana Union State Minister Ravneet Bittu Rahul Gandhi Jagjit Dallewal | रवनीत बिट्टू बोले- राहुल गांधी अरेस्ट हो: संसद के लिए आज का काला दिन, डल्लेवाल की सेहत का ख्याल करे पंजाब सरकार – Ludhiana News

लुधियाना में मीडिया से बात करते रवनीत बिट्‌टू

संसद में भाजपा सांसदों से धक्का-मुक्की दौरान दो सांसद गंभीर रूप से घायल हो गए। राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने मांग की कि भाजपा सांसदों को चोटिल करने वाले राहुल गांधी को पुलिस तुरंत अरेस्ट किया जाए

.

वीरवार शाम को लुधियाना में मीडिया से बात करते राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने कहा कि संसद लोगों के भले व लोगों के मुद्दे उठाने के लिए चलाई जाती है, ना कि कोई बदमाशी दिखाने के लिए। राहुल गांधी को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए।

लुधियाना में मीडिया से बात करते रवनीत बिट्‌टू

लुधियाना में मीडिया से बात करते रवनीत बिट्‌टू

संसद के लिए होगा आज का काला दिन

रवनीत बिट्टू ने कहा कि घटना बेहद शर्मनाक है और वह घायल हुए भाजपा सांसदों के जल्द तंदरूस्त होने की कामना भी करते हैं। लेकिन संसद के लिए आज का दिन काला दिन माना जाएगा। राहुल गांधी को इस तरह धक्के मारकर सांसदों को चोटिल करना शोभा नहीं देता।

रवनीत बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी इतनी सर्दी में कभी शर्ट में आते हैं तो कभी हॉफ स्लीव टी-शर्ट में। क्या उन्हें इतनी पहलवानी दिखाने का शौक है। संसद में पहलवानी ना दिखाएं।

डल्लेवाल की सेहत का ख्याल करें मान सरकार

रवनीत बिट्टू ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत के बारे बोलते कहा कि पंजाब सरकार को उनकी सेहत का ख्याल रखना चाहिए। सरकार केंद्र सरकार पर आरोप या जिम्मेदारी ठोकने की बजाय पहले डल्लेवाल की सेहत का ख्याल रखे। कोर्ट ने भी यही कहा है कि पहले डल्लेवाल की सेहत ठीक करना जरूरी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *