Ludhiana Thief Caught Stealing News Update | लुधियाना में चोरी करते पकड़ा गया चोर: दुकानदार को दिखा था सीसीटीवी में, पौने घंटे बाद दबोचा – Jagraon News

चोर को दुकान के अंदर से गिरफ्तार करके ले जाती हुई पुलिस। 

जगराओं में एक दुकान में चोर शेड उखाड़ कर अंदर घुसा। दुकान मलिक को चोर की घटना सीसीटीवी से जुड़े फोन पर दिखाई दी तो उसने तुरंत पुलिस को बुलाकर चोर को पकड़ लिया।

.

जानिए क्या है पूरा मामला… लुधियाना के जगराओं में कमल चौक से चुंगी नंबर पांच के जाते रास्ते पर स्थित बाला जी बैग हाउस में चोर घुस आया। चोर ने दुकान के पीछे की और लगा शेड उखाड़ा और दुकान के भीतर एंट्री ले ली। इस दौरान दुकान का मालिक दुकान बंद कर घर पहुंच कर सोने की तैयारी में था कि वो घर में अपने फोन पर दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने लगा।

उसे चोर के दुकान में घुसे होने के बारे में पता चला। घर से दुकानदार तुरंत दुकान के पास पहुंचा और आस-पास के दुकानदारों को भी फोन करके मौके पर बुलाया गया। दुकान मालिक बब्बू की और से इस समय बाजार वालों के साथ मिलकर पुलिस को फोन लगाया गया।

जगराओं 2 पुलिस के इंतजार में दुकान के बाहर खड़ा दुकान मालिक।

जगराओं 2 पुलिस के इंतजार में दुकान के बाहर खड़ा दुकान मालिक।

दुकानदार बब्बू ने बताया कि वो पौना घंटा अपनी दुकान के बाहर अपने फोन पर अपनी ही दुकान के अंदर घुसे चोर को चोरी की वारदात को अंजाम देते देखता रहा। पुलिस के आने से पहले उसने शटर नहीं खोला क्योंकि उस भय था कि एक तो चोर के पास कोई हथियार या अन्य वस्तु न हो और वो दुकानदार कहीं चोट न मार दें।

उसने बताया कि पौने घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद दुकान का शटर खोलकर आरोपी नौजवान को पुलिस के हवाले किया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *