Ludhiana property dealer arrested | लुधियाना में प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन काबू: तहसीलदार ने फर्जी रजिस्ट्री कराते पकड़ा, तैयार की थी जाली एनओसी – Ludhiana News


लुधियाना में फर्जी रजिस्ट्री करवाने पहुंचे प्रॉपर्टी डीलर समेत 3 दोषियों को तहसीलदार ने रंगेहाथ पकड लिया। जिसके बाद तहसीलदार ने पुलिस को मौके पर बुला तीनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया।

.

तहसीलदार लुधियाना रेशम सिंह ने बताया कि उनके पास पिछले दिनों फरीदकोट निवासी नीलम रानी ने शिकायत दी कि लुधियाना के लोहारा गांव में उनका 400 गज का प्लाट है, जिसका अज्ञात लोगों ने 100-100 गज में उसके चार हिस्से कर उसकी जाली रजिस्ट्री तैयार कर दी। यह भी पता लगा है कि उन्हीं लोगों ने रजिस्ट्री से पहले जाली एनओसी भी तैयार की है, जिसकी जांच की जाए। उसके बाद उनके द्वारा एक टीम का गठन किया गया और जांच शुरू की गई।

शुक्रवार को पहुंचे थे आरोपी रजिस्ट्री लेने

तहसीलदार ने बताया कि शुक्रवार को आरोपी फर्जी एनओसी तैयार कर गलत करवाई गई रजिस्ट्रियों की कापियां लेने पहुंचे थे। जब वह तहसील दफ्तर पहुंचे तो उनके स्टाफ के लोगों ने उन्हें पहचान लिया और पुलिस को सूचित किया गया।

पहले भी करवा चुके हैं फर्जी रजिस्ट्री

तहसीलदार ने बताया कि पकडे गए आराोपियों में एक की पहचान सन्नी निवासी लुधियाना के रुप में हुई है। जबकि दूसरा खुद को पांडे नामक प्रॉपर्टी डीलर का संचालक बताता है और तीसरा व्यक्ति खुद को समाजसेवी संगठन का नेता कहता है। इन तीनो दोषियों का गैंग है, जो पहले भी धोखाधड़ी से लोगों की गलत रजिस्ट्रियां करवा चुके हैं।

एसएचओ तरसेम सिंह ने बताया कि तहसीलदार द्वारा तीन दोषियों को पुलिस के हवाले किया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है और बनती कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *