![]()
पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए आरोपी।
लुधियाना पुलिस ने राह चलते लोगों से सोने की चैन, बालियां और मोबाइल छीनने वाले लुटेरा गिरोह के चार सदस्यों को काबू किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर अदालत में पेश करके दोषियों को जेल भेज दिया है। पकडे़ गए दोषियों से पुलिस ने पिस्तौल, जिंदा कारतूस, तेजधार
.
एसीपी जगबिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर दोषी शिवम उर्फ शुभम निवासी लुधियाना को चोरी की बाइक व दो सोने की चेन समेत दबोचा थाा। जिससे की गई पूछताछ के बाद दोषी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके बाकी साथी राकेश कुमार उर्फ सन्नी निवासी लुधियाना, आशु जोगी निवासी लुधियाना और मनप्रीत सिंह उर्फ सोनू निवासी लुधियाना को काबू किया है।
दोषियों से ये माल हुआ बरामद
एसीपी जगबिंदर सिंह ने बताया कि पकडे़ गा आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 3 बाइक, 3 सोने की चेन, बालियां, 8 मोबाइल फोन, देसी पिस्तौल 32 बोर, जिंदा कारतूस और लोहे की दांत भी बरामद की है।
