लुधियाना में 21 दिसंबर 2024 को हुए नगर निगम चुनाव के 15 दिन बाद भी शहर को मेयर नहीं मिल सका है। इसका कारण है कि कोई भी पार्टी बहुमत हासिल नहीं कर सकी, जिस कारण मेयर बनने में देरी हो रही है। हालांकि सत्ताधारी पार्टी को 41 सीटें मिली और बहुमत के लिए 48
.
सत्ताधारी पार्टी एक आजाद पार्षद को भी अपने साथ लेने में कामयाब रही और अब सत्ताधारी पार्टी के पास 42 सीटे हैं, जोकि बहुमत से 7 सीटें कम हैं। मेयर को लेकर हल्के के विधायकों ने AAP पार्टी के पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा से भी मुलाकात की।
जोड़-तोड़ की राजनीति नहीं चढ़ रही सीरे चुनाव में सत्ताधारी पार्टी AAP को 41 सीटें, कांग्रेस को 30 जबकि भाजपा को 19 सीटें मिली। चुनाव के बाद कांग्रेस व भाजपा में गठजोड़ होने की चर्चाएं छिड़ी, जिन्हें राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू ने सीरे से नकार दिया, कि भाजपा कभी भी किसी कीमत पर कांग्रेस से गठजोड़ नहीं करेगी।
जिसके बाद सत्ताधारी पार्टी ने दूसरी पार्टियों के उम्मीदवारों को अपने साथ मिलाने के लिए जोड़तोड़ की राजनीति शुरू की, जो कि सीरे नहीं चढ सकी।
एक आजाद पार्षद को ही अपने साथ लाने सकी AAP सत्ताधारी पार्टी AAP की बात करें, तो सत्ताधारी पार्टी अभी तक केवल एक आजाद पार्षद को ही अपने साथ मिलाने में कामयाब हो सकी है। AAP द्वारा शिअब पार्षद चतरवीर सिंह को अपने साथ मिला लिया लेकिन अगले ही दिन चतरवीर सिंह दोबारा शिअद में चले गए। वहीं इससे पहले कांग्रेसी पार्षद दीक्षा भी AAP में चले गए थे, जिन्हें सांसद राजा वडिंग ने दोबारा पार्टी में शामिल करवा लिया था।
AAP क्रॉस वोटिंग के जरिए मेयर बनाने की फिराक में सत्ताधारी पार्टी अब जनरल हाऊस की होने वाली बैठक में क्रॉस वोटिंग के जरिए ही अपना मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर बनाने की फिराक में है। मेयर के लिए AAP को 52 का आंकड़ा चाहिए, जो कि अब महज तीन सीटों से दूर है।
AAP पार्टी प्रदेश अध्यक्ष, लुधियाना विधायक मदन लाल बग्गा और विधायक गुरप्रीत गोगी
निगम की होने वाली जनरल हाऊस की बैठक में हलकों के विधायक भी हाऊस के सदस्य होते हैं। AAP को चुनाव में 41 सीटें मिली और 7 हलकों के विधायक मिलाकर व एक आजाद पार्षद मिलाकर AAP के पास आंकड़ा 49 तक पहुंच रहा है। अब AAP को महज 3 पार्षद ही चाहिए, जिससे की AAP अपना मेयर बना सकेगी।
7 विधायक और दो मंत्री की लगी है ड्यूटी- मेयर बनाने को लेकर सरकार की तरफ से हलके के सभी सातों विधायकों के साथ-साथ दो मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और हरदीप सिंह मुंडिया पिछले 15 दिनों से लुधियाना में लगातार दूसरी पार्टियों के पार्षदों से संपर्क साधने में लगे हैं।
हालांकि हल्के के विधायक मदन लाल बग्गा और विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी ने पार्टी अध्यक्ष अमन अरोड़ा से भी मुलाकात की जिसमें कयास लगाए जा रहे हैं, कि जल्द ही सत्ताधारी पार्टी मेयर की घोषणा कर सकती है।