Ludhiana Monkey Bites Children News Update | लुधियाना में बंदर ने 3 बच्चों को काटा: घर से नहीं निकल पा रहे लोग, रात में दे रहे पहरा – Ludhiana News


लुधियाना में बंदर ने 3 बच्चों को काटा दिया। जवाहर नगर में अचानक घुसे एक बंदर ने जमकर आतंक मचाया। लोगो के मुताबिक बंदर दो दिनों से रिहायशी मोहल्ले में आतंक मचा रहा है और सूचना देने के बावजूद कोई भी अधिकारी अभी तक नहीं पहुंचा। बंदर के घुसने से बच्चो को

.

लुधियाना की लेबर कॉलोनी में अचानक घुसे एक बंदर ने दो दिनों से जमकर उत्पात मचा रखा है। लोग दिनभर अपने घरों के दरवाजे बंद करके रखे हुए है लेकिन बंदर मोहल्ले में ही घूमकर उत्पात मचा रहा है। मोहल्ले के रहने वाले सूरज कुमार, प्रमोद, मनोज और नीलम रानी ने बताया कि दो दिनों से मोहल्ले में आये बंदर ने परेशान करके रखा है और लोग राते भी जागकर काट रहे है।

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि बंदर अभी तक 3 बच्चों पर अटैक कर चुका है, जिनका बचाव हो गया है और लगातार बन्दर बच्चों पर अटैक कर रहा है और लोगों व बच्चों में भय देखने को मिल रहा है

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *