Ludhiana liquor dealer lovtar singh bajaj selling Lexus LM 350h Ultra Luxury pune | लग्जरी कार बेचकर फंसा लुधियाना का शराब कारोबारी: पुणे के ने व्यक्ति ने ₹2.45 करोड़ की लेक्सस कार ली, पैसे नहीं दिए; एफआईआर दर्ज – Jagraon News


शराब कारोबारी की कार। फाइल फोटो।

पंजाब और हरियाणा में शराब का कारोबार करने वाले लुधियाना के लवतार सिंह बजाज अपनी लग्जरी कार बेचकर मुसीबत में फंस गए। लवतार सिंह बजाज ने पुणे महाराष्ट्र में रहने वाले करन दलीप को अपनी लग्जरी कार बेचने को भेजी। उसने शराब कारोबारी की 2.45 करोड़ रुपये की ल

.

लवतार सिंह बजाज ने लुधियाना देहाती पुलिस जिले के दाखा थाने में आरोपी करन दलीप के खिलाफ शिकायत दी और पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर दिया है। शराब कारोबारी को अब पता चला है कि करन दलीप के खिलाफ मुंबई में अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज हुआ है और पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी है।

गंभीर बात यह रही कि गाड़ी के एवज में उन्हें आज तक शराब कारोबारी को एक भी रुपया नहीं मिला और ईओ डिपार्टमेंट, पुणे की ओर से शराब कारोबारी को नोटिस तक भेजा गया, जिससे उन्हें मामले की असलियत पता चली। थाना दाखा एएसआई सुरिंदर सिंह ने बताया कि सराभा नगर लुधियाना निवासी लवतार सिंह बजाज की शिकायत पर पर्चा दर्ज कर दिया है।

घटना की पूरी जानकारी:

लवतार सिंह बजाज ने अपनी कंपनी Liquor World Venture Pvt. Ltd. के नाम पर Lexus LM 350h Ultra Luxury गाड़ी खरीदी थी, जिसकी कुल कीमत ₹2.52 करोड़ थी। यह गाड़ी उन्होंने फाइनेंस करवाई थी और कंपनी के उपयोग के लिए रखी गई थी।

3 जून 2025 को लवतार सिंह मुंबई अपने व्यापारिक कार्य हेतु गए, जहां एक होटल में मीटिंग के दौरान उनकी मुलाकात करन दलीप बोथारा और उसकी पत्नी सोमिया करन बोथारा से हुई, जो खुद को लग्जरी कार और घड़ियों के कारोबारी बताते थे।

दोनों ने पहले कारोबारी से विश्वास बना लिया, फिर कहा कि वे उनकी गाड़ी मुंबई में ऊंचे दामों पर बेच देंगे और अगर सौदा नहीं हुआ तो वे खुद खरीद लेंगे।

बिना दस्तावेज के किया मौखिक सौदा

17 जून को करन बोथारा लुधियाना आया और 19 जून को वापसी के समय कारोबारी ने उसे अपनी गाड़ी (टेम्परेरी नंबर: T0724 CH 3745B) में ड्राइवर के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट छोड़ा। करन बोथारा ने गाड़ी की खूब तारीफ की और कहा कि मुंबई में इसकी डिमांड है। इसके बाद लवतार सिंह ने गाड़ी को ₹2.45 करोड़ में बेचने का निर्णय लिया और 50,000 रुपए खर्च कर ट्रांसपोर्ट के माध्यम से उसे मुंबई भेज दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *