हाथ ने गेहूं लेकर जांच करते हुए राज्य मंत्री निमुबेन जयंतीभाई बांभणिया।
एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना में शुक्रवार को केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री निमुबेन जयंतीभाई बांभणिया ने दौरा किया। उन्होंने मंडी में गेहूं की आवक, खरीद प्रक्रिया और किसानों को भुगतान की व्यवस्था का निरीक्षण किय
.
मंत्री ने अधिकारियों, आढ़तियों और राइस मिलर्स से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार 80 करोड़ जरूरतमंद लोगों को निशुल्क अनाज उपलब्ध करा रही है।
पर्याप्त भंडारण स्पेस की समस्या
पंजाब के खाद्य मंत्री लालचंद कटारूचक ने बताया कि राज्य में इस वर्ष 124 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य लगभग पूरा कर लिया गया है। बैठक में आढ़तियों ने आढ़त की दर को ढाई प्रतिशत से घटाकर 46 रुपए प्रति क्विंटल करने और ईपीएफ की बकाया राशि जारी करने की मांग रखी। राइस मिलर्स ने पर्याप्त भंडारण स्पेस की समस्या बताई।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने किसान हितैषी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने मंडी में गेहूं की गुणवत्ता की जांच की और श्रमिकों से संवाद कर उनकी मेहनत की सराहना की। एक किसान को लड्डू खिलाकर अच्छे उत्पादन के लिए बधाई दी।
कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर सख्त रुख
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कश्मीर में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह नरसंहार न तो बर्दाश्त किया जा सकता है और न ही माफ। हमारी सरकार पहले दिन से आतंकवाद के खिलाफ सख्त रणनीति पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस हमले के दोषियों को सख्त सजा दिलाने में पूरी तरह से लगे हुए हैं।