लुधियाना में जगराओं दाखा में रहने वाली एक एनआरआई महिला के साथ उनकी नौकरानी ने गेहूं और सोने की बालियां चुराई। नौकरानी मालकिन की गैर मौजूदगी में घर संभालती थी। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने नौकरानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
.
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला पवनजीत कौर कनाडा की नागरिक हैं, जो कुछ समय के लिए भारत आई हुई थीं। नौकरानी करमजीत कौर दाखा की रहने वाली है। पवनजीत कौर उसे घर की देखभाल के लिए रखा था। वह उसे नियमित वेतन के साथ-साथ अतिरिक्त आर्थिक मदद भी करती थीं।
मालकिन रिश्तेदार के घर गई थी
हाल ही में जब पवनजीत अपने रिश्तेदार के घर पटियाला गई थीं, तब नौकरानी ने मौके का फायदा उठाया। उसने घर से 2 क्विंटल गेहूं और 1 तोले सोने की बालियां चुरा लीं। पीड़िता ने बताया कि नौकरानी पहले भी छोटी-मोटी चोरियां करती थी, जिन्हें वह नजरअंदाज कर देती थीं।
थाना दाखा के एएसआई हरजीत सिंह के अनुसार, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी नौकरानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, आरोपी महिला अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।