Ludhiana dumping project inauguration Cabinet Minister Dr. Ravjot | लुधियाना में कूडे़ के डंप से मिलेगी राहत: कैबिनेट मंत्री डा. रवजोत ने किया प्रोजेक्ट का उदघाटन, 100 करोड़ रुपए आएगी लागत – Ludhiana News

लुधियाना में 100 करोड़ से तैयार होने वाले प्राेजेक्ट का उदघाटन करते कैबिनेट मंत्री

लुधियाना के लोगों को अब कूडे के डंप से राहत मिलने जा रही है। सोमवार शाम को कैबिनेट मंत्री डा.रवजोत सिंह ने शहर में आम आदमी पार्टी के विधायक दलजीत सिंह भोला के साथ 100 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया जोकि दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा।

.

कैबिनेट मंत्री डा.रवजोत सिंह ने बताया कि कूडे के डंप को हटाने के बाद एकत्रित कूड़े से खाद तैयार की जाएगी। साथ ही कूडे़ में मौजूद प्लास्टिक को भी काम में लिया जाएगा। इस काम में जहां शहर के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, वहीं सरकार के खजाने में भी पैसा जमा होगा जिससे शहर में विकास कार्यों में तेजी आ सकेगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते अतिथि

कार्यक्रम को संबोधित करते अतिथि

लोगों को मिलेगी बीमारियों से राहत

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आम विधायक दलजीत भोला लगातार इस कूडे के डंप को हटाने की मांग कर चुके हैं और लोगों की भी काफी समय से यही मांग थी कि कूडे़ के डंप को हटाया जाए ताकि लोगों को बीमारियों से राहत मिल सके। रोजाना लोग कूडे़ से आने वाली बदबू से जूझ रहे थे। जिससे अब लोगों को राहत मिलेगी।

कार्यक्रम के दौरान रिबन काटते रवजोत सिंह

कार्यक्रम के दौरान रिबन काटते रवजोत सिंह

100 करोड़ से तैयार होगा प्रोजेक्ट

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि दो साल में ये प्रोजेक्ट तैयार हो जाएगा जिसकी 100 करोड से ज्यादा लागत आए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि शहर में आम आदमी क्लीनिकों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *