ludhiana dig ranger jawan got shot on duty | लुधियाना DIG रेंज के जवान ने सिर में मारी गोली: ड्यूटी के दौरान वारदात – Ludhiana News


लुधियाना मे पंजाब पुलिस में तैनात एक डीआईजी रेंज के जवान की सर में गोली लगने से मौत की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह घटना लुधियाना के रानी झांसी रोड स्थित dig रेंज में हुई, जहां जवान देर रात ड्यूटी पर तैनात था। मृतक की पहचान तीर्थ सिंह के रूप में हुई

.

बताया जा रहा है कि मृतक तीर्थ सिंह एम.एस.के. के तीन बच्चे हैं, जिनमें एक लड़का और दो लड़कियां शामिल हैं। तीनों बच्चे इस समय कनाडा में रहते हैं। घटना की सूचना परिवार को दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *