Ludhiana Budha Dariya Rajya Sabha member Sant Seechewal KarSeva | संत सीचेवाल ने रद्द किया अपना विदेशी दौरा: लुधियाना में बुड्‌ढा दरिया पर कारसेवा में जुटे, लोगों ने वेस्ट डालना किया बंद – Kapurthala News

कपूरथला में बुड्‌ढा दरिया पर कारसेवा के दाैरान संत सीचेवाल

बाबा नानक की चरण स्पर्श पवित्र काली वेंई को प्रदूषण मुक्त बनाने के बाद वातावरण प्रेमी पद्मश्री, राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने लुधियाना में बुड्ढा दरिया पर कार सेवा शुरू कर रखी है। इससे एक बात तो स्पष्ट हो चुकी है कि वह पवित्र काली वेंई की

.

कड़ाके की ठंड के बाबजूद संत सीचेवाल की संगत में कारसेवक युद्ध स्तर पर लुधियाना के बुड्‌ढा दरिया की सफाई में जुटे मिल रहे हैं। कारसेवा दौरान कुछ डेयरी मालिकों का समर्थन और प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड एवं अन्य विभागों के अधिकारियों की सक्रियता आशा की किरण बनकर उभरी है। PPCB की सख्ती के बाद जिन लोगों को कानूनी ताकत की समझ आ चुकी है। उन्होंने दरिया में वेस्ट डालना बंद कर दिया है। ऐसा पहला मौका है जब प्रदूषण रोकथाम के मामले में बड़ी कार्रवाई हो रही है। बुढ्डा दरिया मामले से संबंधित करीब 10 बिजली कनेक्शन काटे जा चुके हैं अन्य पर कार्रवाई की कवायद शुरू है।

लुधियाना के बुड्‌ढा दरिया किनारे संत सीचेवाल कारसेवा करते हुए

लुधियाना के बुड्‌ढा दरिया किनारे संत सीचेवाल कारसेवा करते हुए

फरवरी में शुरू हुआ था पहला चरण

बता दें कि, बुढ्डा दरिया पर कारसेवा का यह दूसरा चरण है। इसी साल 2 फरवरी को पहला चरण शुरू हुआ था। जिसमें सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल की ओर से प्रदूषण से ग्रस्त दरिया के किनारे पौधे लगाने की मुहिम शुरू की गई। इसी बीच दरिया किनारे से गंदगी हटाकर और मार्ग को समतल बनाकर करीब 11 हजार पौधे लगाए गए।

पद्मश्री संत बलबीर सिंह सीचेवाल की कोशिशों के बाद दरिया को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए प्रशासन और पर्यावरण प्रेमियों की ओर से कड़ी जद्दोजहद की जा रही है। संत सीचेवाल की अगुवाई में संगत बुढ्डा दरिया के इर्द-गिर्द से गोबर वाले पानी को सकिंग, वैक्यूम मशीनों से टैंकरों में भरकर दरिया क्षेत्र से बाहर खेतों में पहुंचा रहे हैं।

दरिया पर हरियाली विकसित

वर्तमान में संत सीचेवाल की और से दरिया पर सैकड़ों पेड़-पौधे लगाने की मुहिम से दरिया पर हरियाली विकसित हो रही है । दरिया की जमीन को समतल बनाकर पेड़- पौधे लगाने का काम फरवरी महीने में शुरू हो गया था। किसी समय जहां खड़ा होना भी मुश्किल बना हुआ था, 10 महीनों में 11 हजार पौधारोपण होना बेहद सुखद पहलू रहा है।

सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने कहा कि हम किसी फैक्ट्री, डेयरी आदि के विरोध में नहीं हैं, बल्कि नदियों में प्रदूषण रहित साफ जलधारा बहे, इसके पक्षधर जरुर। उन्होंने कहा साफ पानी, हवा सभी को मिले, इसके लिए सभी को सहयोग करते हुए भविष्य की पीढ़ियों तक ले जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल धन की लालसा के लिए वर्तमान और आस्तित्व एवं भविष्य को खतरे में डालना कहां की अक्लमंदी है।

बुड्डा दरिया से निकाली जा रही गंदगी

बुड्डा दरिया से निकाली जा रही गंदगी

आलोचना से नहीं प्रयासों से दरियाओं को मिलेगी प्रदूषण से मुक्ति

संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने पंजाब की भलाई चाहने वालों से अपील की है कि वे प्रदेश में वातावरण संरक्षण के लिए समय जरुर निकालें। उन्होंने कहा कि प्रदूषित दरियाओं को केवल आलोचना से नहीं बल्कि प्रयासों से मुक्ति दिलाई जा सकती है इसके लिए सभी को सहयोग देना चाहिए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *