Ludhiana Balaji temple Theft case update | लुधियाना में चोरी के बाद युवक पहुंचा मंदिर: कमेटी और पुलिस से माफी मांगी, चांदी का गिलास उठाकर ले गया था – Ludhiana News

मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ आरोपी युवक।

लुधियाना के श्री बालाजी मंदिर में गत दिवस दिन दिहाडे चोर द्वारा हनुमान जी की मूर्ति के आगे रखा चांदी का गिलास चोरी करने वाला युवक शनिवार की शाम को अपने परिजनों के साथ मंदिर पहुंचा। जहां उसने अपने किए पर पहले भगवान से फिर प्रबंध कमेटी से माफी मांगी। ज

.

शुक्रवार को की थी मंदिर में चोरी

मंदिर कमेटी के चेयरमैन रिशी जैन ने बताया कि शुक्रवार को दिन दिहाडे लुधियाना के हैबोवाल स्थित बाला जी मंदिर एक व्यक्ति मंदिर माथा टेकने पहुंचा था। चोर ने मंदिर में पंचमुखी श्री हनुमान जी की मूर्ति के आगे रखा चांदी का गिलास चुरा लिया। पहले चोर ने हनुमान जी की मूर्ति के आगे माथा टेका, फिर मौका पाते ही गिलास चोरी कर फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस को शिकायत की गई थी।

लुधियाना स्थित श्री बालाजी मंदिर

लुधियाना स्थित श्री बालाजी मंदिर

मीडिया में मामला आते ही युवक खुद पहुंचा मंदिर

शनिवार को चोरी करने वाला युवक अपने परिजनों के साथ मंदिर पहुंचा, जहां उसने कमेटी के सामने बाला जी से माफी मांगी। फिर उसने थाना हैबोवाल में पुलिस के समक्ष लिखित माफी मांगी।

मंदिर कमेटी के चेयरमैन रिशी जैन ने बताया कि युवक व उसके परिजनों द्वारा लिखित माफीनामे के बाद उसे बिना कार्रवाई के छोड़ दिया।

पीसीआर तैनात करने की कि मांग

मंदिर कमेटी ने पुलिस अफसरों से मंदिर के बाहर पीसीआर तैनात करने की मांग की है। चेयरमैन रिशी जैन ने बताया कि खासकर मंगलवार के दिन हजारों की तादाद में लोग मंदिर पहुंचते हैं, में सुरक्षा की दृष्टि से पीसीआर तैनात करनी चाहिए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *