लुधियाना में पुलिस ने 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनसे हेरोइन बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बूटा सिंह उर्फ राजा, भूपिंदर सिंह उर्फ गैरी और गुरदीप सिंह उर्फ दीपू के रूप में हुई है। ये कार्रवाई देहात पुलिस ने की है।
.
थाना सदर के एएसआई गुरसेवक सिंह के मुताबिक, काउंटर इंटेलिजेंस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि 3 आरोपी बाइक पर हेरोइन की सप्लाई करने जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया।
जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी बूटा सिंह पहले भी नशा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। जमानत पर छूटने के बाद उसने अपने साथियों के साथ फिर से नशा तस्करी शुरू कर दी थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन का रिमांड हासिल किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान आरोपियों से और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों के फोन की जांच कर रही है और नशा तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।