Ludhiana 2 children kidnapped on Diwali update | लुधियाना में दिवाली पर 2 बच्चों का अपहरण: तंत्र विद्या में बली की आशंका, पटाखे दिलाने के बहाने ले गया मामा; नहीं लौटा – Khanna News

लुधियाना जिला में खन्ना के थाना माछीवाड़ा साहिब अंतर्गत गांव सिताबगढ़ में दो बच्चे लापता हो गए। मुंह बोला मामा इन बच्चों को पटाखे दिलाने के बहाने घर से ले गया और वापस नहीं लौटा। जिससे परिजनों ने बच्चों के अपहरण का आरोप लगाया है। तीन दिनों से बच्चों का

.

एक साथ रहते थे दोनों परिवार जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ का रहने वाला संजय अपने परिवार समेत सिताबगढ़ में रहता था और वहीं खेतों में काम करता था। संजय के साथ अर्जन उर्फ नन्नू अपने परिवार समेत रहता था। अर्जन के 5 बच्चे हैं। उसकी पत्नी कुछ समय पहले उसे छोड़कर चली गई और अब अर्जन अपने 5 बच्चों समेत वहां रहता था। अर्जन संजय की पत्नी को बहन मानता था और संजय के बच्चों का मुंह बोला मामा था। 31 अक्टूबर को अर्जन ने अपने मालिक से पटाखे खरीदने के लिए 3 हजार रुपए लिए और संजय के दोनों बच्चों को पटाखे दिलाने के बहाने अपने साथ माछीवाड़ा साहिब ले गया। आज तक वह वापस नहीं लौटा और न ही बच्चों का कोई सुराग मिला।

लापता बच्चों की फाइल फोटो

लापता बच्चों की फाइल फोटो

तंत्र विद्या के चक्कर में बली का शक बच्चों के माता पिता के साथ-साथ गांव के जगजीत सिंह और अन्य लोगों ने शक जताया कि दिवाली के मौके तंत्र विद्या में बली की आशंका रहती है। उन्हें डर है कि बच्चों का कोई नुकसान न कर दिया हो। इसलिए पुलिस से मांग की गई कि जल्द से जल्द इस केस को हल किया जाए।

जांच में जुटी पुलिस माछीवाड़ा साहिब के एसएचओ पवित्र सिंह ने कहा कि पुलिस को शिकायत मिल गई है। आरोपी अर्जन खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जांच की जा रही है। पुलिस की टेक्निकल टीम सीसीटीवी खंगाल रही है। आरोपी के पास कोई मोबाइल नहीं है। जिस कारण थोड़ी परेशानी आ रही है। लेकिन इस केस को जल्द हल किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *