Lucknow, young man caught python after leaving birthday cake | लखनऊ में बर्थडे का केक छोड़ युवक ने पकड़ा अजगर: गोलू कुमार ने 14 फिट लंबे अजगर का किया रेस्क्यू , बोले पहली बार पकड़ा है किसी सांप को – Lucknow News

लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र में निशातगंज स्थित पेपर मील चौकी के पास अचानक अजगर निकल आया। पॉश इलाके में अजगर नजर आने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। कई क्षेत्रीय दुकानदार अपनी दुकान बंद करके मौके से फरार हो गए। लोगों को इधर-उधर भागता देख गोलू नाम के युव

.

नाले में रेंगता हुआ अजगर

नाले में रेंगता हुआ अजगर

पहली बार अजगर को किया रेस्क्यू

जब अजगर को देखकर लोग इधर-उधर भागने लगे गोलू ने हिम्मत करके अजगर को रेस्क्यू किया। अजगर को रेस्क्यू करने के बाद गोलू ने बताया कि बर्थडे मना रहे थे। दोस्तों के साथ केक काट रहे थे तभी अचानक से लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी। पास जाकर देखा तो लोग अजगर को देखकर भाग रहे थे । अजगर की लंबाई लागभग 12 से 14 फिट थी। तत्काल हम नाली में उतर गए और अजगर को अपने काबू में ले लिया। गोलू कुमार ने बताया कि इससे पहले कभी उन्होंने किसी सांप को रेस्क्यू नहीं किया था। लोगों को परेशान देखकर उनके अंदर हिम्मत आ गई। बड़े ही सावधानी के साथ अजगर को पकड़ लिया। इस पूरे रेस्क्यू में अजगर को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई और क्षेत्रीय लोग भी सुरक्षित है। अजगर के रिस्क के बाद लोगों ने उनका शुक्रिया अदा किया। लोगों की मदद करके अच्छा लगा।

रेस्क्यू करने के बाद अजगर को पकड़े हुए वन्य जीव संरक्षक सैयद अली फैजी और पुलिसकर्मी

रेस्क्यू करने के बाद अजगर को पकड़े हुए वन्य जीव संरक्षक सैयद अली फैजी और पुलिसकर्मी

सांप पर बिल्कुल भी हमला करें

वहीं पुलिस की सूचना पर पहुंचे पर्यावरण और वन्य जीव संरक्षक सैयद अली फैज ने अजगर को अपने कब्जे में ले लिया। फैज ने कहा कि वह अक्सर सांपों का रेस्क्यू करते रहते हैं, इसकी उन्होंने प्रोफेशनल ट्रेनिंग ले रखी है। आज भी पुलिस के द्वारा जब उनको सूचना मिली तो वह तत्काल मौके पर पहुंच गए। जब वो पुहंचे तो अजगर को रेस्क्यू करके काबू में लिया जा चुका था। फिलहाल पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों के संज्ञान में आने के बाद वह अजगर को अपने साथ ले जा रहे हैं। आगे जहां वन विभाग के अधिकारी बताएंगे वहां अजगर को छोड़ दिया जाएगा। कहीं भी अगर सांप नजर आता है तो उस पर हमला करने की बिल्कुल भी कोशिश ना करें। तत्काल वन विभाग से संपर्क करें। मौके पर मौजूद लोगों को इतना प्रयास करना चाहिए कि जब तक वन विभाग की टीम ना आ जाए सांप पर नजर बनाए रखें।

बर्थडे छोड़कर अजगर को रेस्क्यू करने वाले गोलू कुमार

बर्थडे छोड़कर अजगर को रेस्क्यू करने वाले गोलू कुमार

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *