Lucknow – LU – Semester Exam schedule for 15 subjects released | LU में PG सेमेस्टर एग्जाम शेड्यूल जारी: एमएससी बॉटनी सहित 15 पाठ्यक्रमों का शेड्यूल जारी, 13 जनवरी से होंगे एग्जाम – Lucknow News


लखनऊ विश्वविद्यालय के पीजी पाठ्यक्रमों के सेमेस्टर एग्जाम शेड्यूल जारी।

लखनऊ विश्वविद्यालय ने PG के एक दर्जन से ज्यादा कोर्स का सेमेस्टर एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डिटेल परीक्षा कार्यक्रम अपलोड किया गया है।

.

एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट ने जारी किया शेड्यूल

LU प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश के मुताबिक बताया कि जिन विषयों के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है, उनमें एमएससी बॉटनी, एमपीएड, एमएससी न्यूट्रिशियन, एमएससी एप्लायड जियोलॉजी, एमएससी माइक्रोबॉयोलॉजी, एमएससी केमिस्ट्री, एमएससी जियोलॉजी एमएससी इंवायमेंटल साइंस और एमए पॉलिटिकल साइंस समेत पांच अन्य विषय शामिल हैं।

इन कोर्स का शेड्यूल जारी

  • एमएससी जियोलॉजी फर्स्ट सेमेस्टर,
  • एमएससी जियोलॉजी थर्ड सेमेस्टर,
  • ​​​​​​​एमएससी एप्लायड जियोलॉजी फर्स्ट सेमेस्टर,
  • एमएससी एप्लायड जियोलॉजी थर्ड सेमेस्टर,
  • ​​​​​​​एमपीएड फर्स्ट सेमेस्टर,
  • ​​​​​​​एमपीएड थर्ड सेमेस्टर,
  • ​​​​​​​एमएससी फूड प्रोसेसिंग फर्स्ट सेमेस्टर एमएससी फूड प्रोसेसिंग थर्ड सेमेस्टर
  • एमएससी न्यूट्रिशन फर्स्ट सेमेस्टर
  • एमएससी न्यूट्रिशन फर्स्ट सेमेस्टर
  • एमएससी बॉटनी फर्स्ट सेमेस्टर
  • एमएससी बॉटनी थर्ड सेमेस्टर
  • एमएससी माइक्रोबायोलॉजी फर्स्ट सेमेस्टर
  • एमएससी माइक्रोबायोलॉजी थर्ड सेमेस्टर
  • एमलिव फर्स्ट सेमेस्टर
  • एमए अरबी एवं अरब कल्चर फर्स्ट सेमेस्टर
  • एमए अरबी एवं अरब कल्चर थर्ड सेमेस्टर
  • एमए लिंग्विस्टिक फर्स्ट सेमेस्टर
  • एमए लिंग्विस्टिक थर्ड सेमेस्टर
  • एमए आचार्य फर्स्ट सेमेस्टर
  • एमए आचार्य थर्ड सेमेस्टर
  • एमए डिफेंस फर्स्ट सेमेस्टर
  • एमए डिफेंस थर्ड सेमेस्टर

इन विषयों का पहले जारी हो चुका है शेड्यूल

एमए व एमएससी स्टैटिक्स पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 13 से 23 जनवरी तक और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 जनवरी से 24 तक होंगी। एमए व एमएससी योगा की परीक्षाएं 13 से 25 जनवरी तक और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 से 24 जनवरी तक होंगी। एमए-एमएससी बायोस्टैटिक्स की 13 से 23 जनवरी तक और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 से 24 जनवरी के बीच होंगी।

पहले इनका जारी हुआ था शेड्यूल

इसी तरह एमए एमएससी पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 13 से 25 के बीच कराई जाएंगी। एमए उर्दू पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 13 से 25 जनवरी के बीच और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 से 27 जनवरी के बीच कराई जाएंगी। एमए जियोग्राफी की परीक्षाएं 21 से 29 जनवरी और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 13 से 24 जनवरी के बीच कराई जाएंगी।

एमएससी बायोकेमिस्ट्री पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 से 29 जनवरी और तीसरे सेमेस्टर की 13 से 24 जनवरी के बीच कराई जाएंगी। इसके साथ ही जारी किए गए पीजी डिप्लोमा योगा की परीक्षाएं 16 से 25 जनवरी के बीच कराई जाएंगी। वहीं बीपीएड की परीक्षाएं 3 से 11 जनवरी के बीच कराई जाएंगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *