Lucknow – KKC Principal Vinod Chandra removed after LU report, Vice Principal KK Shukla likely to take charge tomorrow | LU की रिपोर्ट के बाद KKC प्रिंसिपल विनोद चंद्रा हटे: वाईस प्रिंसिपल केके शुक्ला ने दी थी चुनौती, सोमवार को नए प्राचार्य लेंगे चार्ज – Lucknow News


KKC के प्रिंसिपल प्रो.विनोद चंद्रा को पद से हटाया गया।

लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध श्री जय नारायण मिश्र डिग्री कॉलेज (KKC कॉलेज) के प्राचार्य विनोद चंद्रा को उनके पद से हटा दिया गया है। प्रिंसिपल पद के लिए चल रही लड़ाई ढाई साल बाद रविवार को तब खत्म हुई जब कॉलेज मैनेजमेंट ने लखनऊ विश्वविद्यालय से आई चिट्

.

इसके साथ ही उप प्राचार्य रहे केके शुक्ला को सोमवार को प्राचार्य पद का चार्ज दिलाया जाएगा। KKC डिग्री कॉलेज में 30 जून को डॉक्टर मीता शाह के रिटायर होने के बाद विनोद चंद्रा को कार्यवाहक प्राचार्य बनाया गया था।

उप प्राचार्य ने 2023 को दिया था प्रत्यावेदन

कार्यवाहक प्राचार्य की कुर्सी अपने पास न आता देख केके शुक्ला ने लखनऊ विश्वविद्यालय को एक प्रत्यावेदन 26 जून 2023 को दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि जो वरिष्ठता सूची बताई जा रही है, वह गलत है और कॉलेज की वरिष्ठ शिक्षक के हिसाब से वह सबसे वरिष्ठ हैं।

लखनऊ विश्वविद्यालय ने ढाई साल जांच के बाद गुजार दिए और अभी एक हफ्ते पहले इसकी रिपोर्ट बन जाने के बाद कुलपति मनुका खन्ना ने कार्यालय आदेश जारी करने के आदेश दिए थे। इसके बाद यह रिपोर्ट KKC डिग्री कॉलेज की मैनेजमेंट कमेटी को सौंप दी गई है। जहां पर यह निर्णय लिया गया है कि वाणिज्य विभाग के केके शुक्ला को प्राचार्य पद पर ज्वॉइनिंग दे दी जाए।

कोर्ट की ले सकते हैं शरण

रविवार की शाम को एक मैसेज भी चला जिसमें विनोद चंद्रा ने विश्वविद्यालय की कुलपति द्वारा दिए गए एडवर्स ऑर्डर पर कहा कि उनकी छुट्टियों को गलत इंटरप्रिटेशन करके जोड़ा गया है। माना जा रहा है कि विनोद चंद्रा जल्द ही न्यायालय की शरण भी ले सकते हैं। इधर केके शुक्ला कल सोमवार को प्राचार्य पद का चार्ज संभाल सकते हैं।

शिक्षकों में उहापोह की स्थिति

KKC कॉलेज में इन दिनों वार्षिक समारोह चल रहे हैं, जिसमें खेल और सांस्कृतिक आयोजन पहले से ही तय थे और उनके चीफ गेस्ट भी पहले से ही तय है। इसके लिए तमाम तैयारियां हो चुकी हैं और कुछ कार्यक्रम हो भी चुके हैं, ऐसे में आगे के कार्यक्रम को लेकर शिक्षकों में उहापोह की स्थिति है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *