Lucknow – KGMU – The iron rod was through the shoulder, a complicated operation was done in KGMU, 37 old unnao native man got new life | कंधे के आरपार थी सरिया,KGMU में हुआ जटिल ऑपेरशन: ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों ने 37 साल के घायल मरीज को दिया नया जीवन – Lucknow News


KGMU ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने जटिल ऑपेरशन कर मरीज की बचाई जान

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) के ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों ने जटिल ऑपेरशन कर मरीज को नया जीवन दिया हैं। ट्रॉमा सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने युवक के कांख को चीरते हुए कंधे से निकली सरिया को ऑपरेशन कर बाहर निकालने में सफलता पाई है। राहत की ब

.

जानकारी के मुताबिक उन्नाव निवासी 37 साल के रामकिशोर 25 जून को मकान की छत से लोहे की सरिया पर गिर गए थे। इस दौरान सरिया उनकी बाएं कांख को चीरते हुए कंधे से बाहर निकल गई थी। परिजन आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां से उन्हें KGMU ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

ट्रॉमा सर्जरी में हुआ नायाब ऑपरेशन

ट्रॉमा सेंटर लाने पर उन्हें इमरजेंसी में डॉक्टरों ने देखा और फौरन ऑपरेशन करने को कहा। खून अधिक बह जाने के कारण मरीज की हालत और गंभीर हो गई थी। ट्रॉमा सर्जरी विभाग के डॉ. समीर मिश्र के निर्देशन में इलाज शुरू हुआ।

ऑपरेशन के बाद मरीज को मिला नया जीवन

डॉ.समीर ने बताया कि सर्जरी जटिल थी, लेकिन मरीज सुबह के समय ट्रामा सेंटर आया था, सभी डॉक्टर मौके पर मौजूद थे,बिना समय गंवायें मरीज की सर्जरी शुरू की गई। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद सरिया निकालने में सफलता मिली। ऑपरेशन के बाद मरीज की तबीयत ठीक है।

डॉक्टरों की इस टीम ने किया ऑपेरशन

डॉ. समीर मिश्रा, डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. आकांक्षा, डॉ. अंजना, डॉ. अमन और डॉ. विशाल व एनस्थीसिया टीम में डॉ. सरिता, डॉ. दीपाली, डॉ. अंजलि समेत अन्य डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ ने ऑपेरशन किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *