यात्रियों की मांग को देखते हुए रेल प्रशासन ने उदयपुर सिटी-न्यू जलपाई गुड़ी एक्सप्रेस सहित चार जोड़ी ट्रेनों का अलग-अलग स्टेशनों पर प्रायोगिक तौर पर दो-दो मिनट का ठहराव रहेगा।
.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि जिन ट्रेनों का ठहराव दिया गया।
- उदयपुर सिटी से 31 अगस्त से चलने वाली ट्रेन नंबर 19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाई गुड़ी एक्सप्रेस सलौना स्टेशन पर दोपहर 12:06 बजे पहुंचकर 12:08 बजे छूटेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में न्यू जलपाई गुड़ी से 02 सितम्बर से चलने वाली ट्रेन नंबर 19602 न्यू जलपाई गुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस सलौना स्टेशन पर दोपहर 02:10. बजे पहुंचकर 02:12 बजे न्यू जलपाई गुड़ी पहुंचेगी।
- दरभंगा से 28 अगस्त से चलने वाली ट्रेन नंबर 15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी अन्त्योदय एक्सप्रेस लहेरिया सराय स्टेशन पर रात्रि 9:10 बजे पहुंचकर 9:12 बजे, वाराणसी सिटी से 29 अगस्त से चलने वाली ट्रेन नंबर 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा अन्त्योदय एक्सप्रेस लहेरिया सराय स्टेशन पर रात्रि 8:25 बजे पहुंचकर 8:27 बजे, ट्रेन नंबर 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस 27 अगस्त से मननपुर स्टेशन पर रात्रि 9:05 बजे पहुचकर 9:07 बजे पहुंचेगी।
- वापसी में ट्रेन नंबर 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 27 अगस्त से मननपुर स्टेशन पर शाम 5 बजे पहुंचकर 5: 02 बजे, ट्रेन नंबर 18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस 27 अगस्त से बड़हिया स्टेशन पर सुबह 06: 49 बजे पहुंचकर 06: 51 बजे और वापसी में ट्रेन नंबर 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस 27 अगस्त से बड़हिया स्टेशन पर रात्रि 9:09 बजे पहुंचकर 9:11 बजे निकलेगी।