Lucknow crowd won the heart of Lakshya Sen Sindhu calls Los Angeles Olympics a distant thing, gold boosts Gayatri and Jolly’s confidence | लखनऊ के क्राउड ने जीता लक्ष्य सेन का दिल: सिंधु बोलीं- लॉस एंजिल्स ओलिंपिक दूर की बात; गोल्ड ने बढ़ाया गायत्री-जॉली का कॉन्फिडेंस – Lucknow News

सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का फाइनल जीतने से भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ गया है। चैंपियनशिप के फाइनल में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से दैनिक भास्कर ने बातचीत की। इस दौरान खिलाड़ियों ने अपनी तैयारियों, मैच के दौरान माइंडसेट और फैंस

.

पीवी सिंधु ने प्राइवेट एकेडमी खोलने की बात कही। वहीं, लक्ष्य सेन ने क्राउड के सपोर्ट को सराहा। त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने वर्ल्ड टूर से पहले गोल्ड मिलने को कॉन्फिडेंस बढ़ाने वाली बात बताई।

पीवी सिंधु ने कहा कि भविष्य में विशाखापट्टनम में खुद की एकेडमी खोलूंगी।

पीवी सिंधु ने कहा कि भविष्य में विशाखापट्टनम में खुद की एकेडमी खोलूंगी।

सिंधु बोली- 100% देने मैच में उतरी पीवी सिंधु ने सैयद मोदी टूर्नामेंट में वूमन सिंगल का खिलाब जीतने के बाद दैनिक भास्कर से कहा- मैच के पहले यही माइंडसेट था कि मुझे 100 फीसदी देना था। फाइनल के दौरान मैं कॉन्फिडेंट थी। प्वाइंट बराबर हुए तो एकाध बार लगा कि हार जाऊंगी, लेकिन आगे बढ़कर लीड ले लिया। खिलाड़ी के तौर पर मेरा यही रहता है कि किसी को मौका नहीं देना है।

लॉस एंजेलिस ओलिंपिक खेलने के सवाल पर सिंधु ने कहा कि अभी वह दूर की बात है। हां पक्के तौर पर खेलूंगी, लेकिन इंजरी फ्री रहना है। उन्होंने विशाखापट्टनम में एकेडमी खोलने की बात भी कही।

लक्ष्य सेन ने कहा कि लखनऊ का क्राउड हमेशा याद रहेगा।

लक्ष्य सेन ने कहा कि लखनऊ का क्राउड हमेशा याद रहेगा।

लक्ष्य सेन बोले- क्राउड का खूब मिला सपोर्ट पुरुष वर्ग में गोल्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने कहा कि मैच जीतने के बाद काफी अच्छा लग रहा है। इस बार दर्शकों का खूब प्यार मिला। क्राउड का खूब साथ मिला है। अगले साल अब कुछ टूर्नामेंट शुरू होने वाले हैं। ऐसे में हमें थोड़ा ब्रेक मिलेगा। तैयारियों पर काम कर सकेंगे।

त्रिशा जॉली ने कहा कि लखनऊ में पहली बार गोल्ड मिला, ये पल कभी नहीं भूलेगा।

त्रिशा जॉली ने कहा कि लखनऊ में पहली बार गोल्ड मिला, ये पल कभी नहीं भूलेगा।

त्रिशा जॉली बोलीं- पूरा फोकस था त्रिशा जॉली ने कहा कि पहली बार फाइनल में गोल्ड जीता है, बहुत खुशी है। कभी गोल्ड नहीं जीता था। फाइनल में हम पूरे फोकस में थे। सब अच्छा चल रहा था। हम अपने हिसाब से खेल रहे थे। माइंडसेट में चैंपियनशिप के पहले ही यह सोचा था कि अब अच्छा कर सकते हैं। हमारे टीम ने यही सोचा था। अभी एक सप्ताह का ब्रेक रहेगा।

गायत्री गोपीचंद ने कहा कि गोल्ड मिलने से कॉन्फिडेंस बढ़ा है।

गायत्री गोपीचंद ने कहा कि गोल्ड मिलने से कॉन्फिडेंस बढ़ा है।

गायत्री बोलीं- गोल्ड मिलने से आत्मविश्वास बढ़ा गायत्री गोपीचंद ने पदक जीतने पर कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। बहुत कॉन्फिडेंस बढ़ा है। हमारा माइंडसेट क्लियर था कि हमें पदक जीतकर ही वापस जाना है। पिता के बड़े एथलीट होने और मैच खेलने उतरने पर कोई दबाव होने पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं रहता है। पिता कहते है कि एंज्वाय करके खेलो।

तनिशा क्रिस्टा ने कहा कि पूरा फोकस गोल्ड पर था। हम चूक गए।

तनिशा क्रिस्टा ने कहा कि पूरा फोकस गोल्ड पर था। हम चूक गए।

तनिशा ने कहा- कोविड के बाद मिला एक्सपोजर तनिशा क्रिस्टा और ध्रुव कपिल की जोड़ी मिक्स डबल्स में हार गई। तनिशा क्रिस्टा ने दैनिक भास्कर से कहा कि हम गोल्ड के बारे में बात कर रहे थे, लेकिन सिल्वर मिला है, हम खुश हैं। अब हमें अच्छा एक्सपोजर मिल रहा है। कोविड के बाद से विदेशी प्लयेर नहीं आ रहे थे। इस बार सैयद मोदी में भी कम बाहरी खिलाड़ी आए, लेकिन कुछ खिलाड़ी आए तो काफी अच्छा लगा।

ध्रुव कपिल ने कहा कि हम अंडर प्रेशर में थे। आगे के खेल पर फोकस करेंगे।

ध्रुव कपिल ने कहा कि हम अंडर प्रेशर में थे। आगे के खेल पर फोकस करेंगे।

ध्रुव कपिल ने कहा- हम अंडर प्रेशर हो गए थे ध्रुव कपिल ने कहा कि फाइनल के दूसरे और तीसरे सेट में हम मोमेंटम नहीं बना पाए। हम और अच्छा कर सकते थे। ध्रुव ने कहा कहा कि हम अंडर प्रेशर हो गए थे। इसके कारण थोड़ा अच्छा नहीं रहा। हम अब मलेशिया टूर पर जाएंगे। फाइनल में हम थोड़ा डिले हो गए थे, वो आगे रहे। अगले सप्ताह से गुवाहाटी मास्टर्स के मैच खेले जाएंगे। उसकी तैयारी कर रहे हैं।

विराज सागर दास ने कहा कि आने वाले समय में यूपी के खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।

विराज सागर दास ने कहा कि आने वाले समय में यूपी के खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।

विराज सागर बोले- यूपी के भी खिलाड़ी खेलेंगे​​​​​​​​​​ उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास ने कहा कि चैंपियनशिप में 20 देशों के 256 खिलाड़ी आए। बैडमिंटन एकेडमी लगातार नेशनल और इंटरनेशनल टूर्नामेंट होस्ट करती है। आने वाले समय में हम अब यूपी के भी खिलाड़ी देखेंगे। सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई।

यह भी पढ़ें

महिला डबल्स में पहली बार भारत को गोल्ड:लखनऊ में पीवी सिंधु ने जीती सैयद मोदी बैडमिंटन चैम्पियनशिप, त्रिशा-गायत्री की जोड़ी ने चीन को हराया

​​​​​​​

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का फाइनल बीबीडी स्टेडियम में खेला गया। रविवार को महिला डबल्स में पहली बार भारत को गोल्ड मिला। त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने चीन की बाव ली जिंग और ली कियान को 21-18, 21- 21-11 से हराकर जीत दर्ज की। पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *