लखनऊ के हयात होटल में LSG के मेंटोर जहीर खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान लखनऊ में CSK के मैच में जन सैलाब उमड़ने पर उन्होंने कहा- जब तक एमएस धोनी खेल रहे हैं, तब तक पीला जन सैलाब उमड़ता रहेगा। ये होना भी चाहिए।
.
लोगों को धोनी से लगाव और प्यार है। जब तक धोनी खेल रहे हैं, ऐसा ही रहेगा। इसी स्टेडियम में नहीं सभी स्टेडियम में आपको यह देखने को मिलता है। एमएस धोनी जिनके हीरो हैं वह ऋषभ पंत हमारे कप्तान हैं। वह हमारी टीम को आगे ले जाएंगे।
दैनिक भास्कर रिपोर्टर ने जब जहीर खान से उनके पसंदीदा खान-पान के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया- लखनऊ में नई- नई चीजें बहुत आ रही हैं। कभी कबाब आ रहा, कभी बिरयानी। लेकिन खिलाड़ियों का ध्यान रखना पड़ता है। कुछ टीमों के सामने अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है। टीम के साथ फैंस जुड़ रहे हैं। घरेलू टीम LSG अगर अच्छा करती है तो लोगों को मजा आता है। लोग चाहते हैं कि टीम अच्छा प्रदर्शन करें।
योगी के टीम स्प्रिट से मिलती है प्रेरणा जहीर खान ने कहा- योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद टीम स्प्रिट की प्रेरणा मिली है। यूपी में जिस तरह से काम हो रहा है, यह बढ़िया है। हर व्यक्ति को अपने टीम के लिए बढ़िया कंट्रीब्यूट करने की चाह होनी चाहिए। आपने देखा है कि यहां पर इंफ्रा रिलेटेड डेवलेपमेंट हुआ है। यहां पर सीएम अच्छी टीम खड़ी कर के टीम में बदलाव ला रहे हैं। यूपी में विकास हो रहा है। ये बदलाव प्लानिंग से हो रहा है।

लखनऊ के हयात होटल में LSG के मेंटोर जहीर खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
जहीर बोले- सीजन में देखने को मिलेगा फीयर लेस एप्रोच प्लेयर्स यहां पर अलग-अलग टाइम पर कैंप किए हैं। सीजन स्टार्ट हो रहा है। उसका वेट है। उत्सुकता आपको नजर आ रही है। प्रैक्टिस सेशन काफी पॉजिटिव है। पूरा माहौल आपको देखने को मिलेगा। मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह आपको देखने को मिलेगा।
वहीं, तेज गेंदबाजों की इंजरी पर उन्होंने कहा- हमारे कुछ प्लेयर्स एनसीए है। कुछ फीजियो से ट्रेनिंग ले रहे हैं। हम उनसे चर्चा कर रहे हैं। जब आप आईपीएल की बात करते हैं आपको पता होता है कि अन सरटेनिटी हो सकती है। हमारे पास 24 खिलाड़ी हैं। हमें वह प्लेइंग इलेवन उतारनी है जो जोश के साथ क्रिकेट खेले जिस तरह से क्रिकेट ब्रांड आप देखना चाहते हैं। इस दौरान फीयर लेस एप्रोच देखने को मिलेगा।

लखनऊ में CSK के मैच में जन सैलाब उमड़ने पर जहीर खान ने कहा- जब तक एमएस धोनी खेल रहे हैं, तब तक पीला जन सैलाब उमड़ता रहेगा।
ऋषभ पंत पर हुआ सवाल तो मुस्कुराए जहीर जहीर खान ने खिलाड़ियों के तेज गेंदबाजी करने की कोशिश में चोटिल होने पर कहा- अपनी स्ट्रेंथ के हिसाब से काम करना होगा। आपको टेक्निकल एडवाइस पर काम करना चाहिए। इंजरी की बात हम नहीं कर रहे हैं। आईपीएल के लिए अच्छी टीम हमें चाहिए। अच्छा क्रिकेट खेलना है। हमारे पास पॉजिटिव आउटलुक वाली क्रिकेट टीम है।
हमारे कप्तान पियरलेस क्रिकेट खेलते हैं। निकोलस पूरन के आरसीबी को सबसे बड़ी चैलेंजर कहने पर उनसे पूछा गया कि आप किस टीम को बड़ी चैलेंजर मानते हैं। इस पर उन्होंने कहा- ऋषभ पंत अच्छे कप्तान हैं। वह टीम को आगे ले जाएंगे। हमें उनसे बहुत उम्मीद है।
एक अच्छा लीडर रोल क्लियरिटी से काम करता है। ऋषभ पंत पर सीरियस नहीं खेलने की बात पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं, समझता हूं। उनका अंदाज इसी तरह से क्रिकेट खेलने का है। इसी तरह का क्रिकेट एलएसजी आईपीएल में खेलेगी, लेकिन आप जो कह रहे हैं। उससे सहमत नहीं हूं।

जहीर खान ने कहा- एमएस धोनी जिनके हीरो हैं वह ऋषभ पंत हमारे कप्तान हैं।
टीम कॉम्बिनेशन पर बोले- अभी अंदाजा लगाइए टीम कॉम्बिनेशन पर बोले कि अभी उसपर नहीं जाऊंगा, लेकिन इसका अंदाजा पहले मैच तक लग जाएगा। अभी आप लोग इस पर अंदाजा लगाइए। बतौर टीम आप जीतते हैं बतौर टीम आप हारते हैं। एलएसजी की टीम एग्रेशन और जुनून के साथ में मैच खेलते हुए नजर आएगी। खिलाड़ियों पर उन्होंने कहा कि एक रोल को लेकर उनका चयन किया गया है। सभी खिलाड़ी को उनकी तरह से तैयार किया गया है। हमारा फोकस सीजन पर है।