lover killed his girlfriend’s brother in latehar | एक तरफा प्यार में लड़की के भाई की हत्या: लातेहार में 24 घंटे में 3 आरोपी गिरफ्तार, शव मगध कोलियरी खदान में फेंक दिया था – latehar News


पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून से सनी मिट्टी, मृतक की चप्पल, मोटरसाइकिल, मोबाइल और कार बरामद कर ली है।

लातेहार जिले में एक तरफा प्रेम प्रसंग ने खौफनाक मोड़ ले लिया। बालूमाथ थाना क्षेत्र के आरा गांव में 17 वर्षीय विजयपथ आनंद का शव मिला। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।इसकी जानकारी बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवा

.

उन्होंने बताया कि मृतक के पिता ने 7 जून को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 8 जून को विजयपथ की मोटरसाइकिल टुंडी स्थित सीसीएल कार्यालय के पास मिली।

रिश्ते में बाधक बनने पर की थी हत्या

अगले दिन मगध कोलियरी के पास उसका शव बरामद हुआ। पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी रोशन कुमार (19) मृतक की बहन से एक तरफा प्रेम करता था। विजयपथ इस रिश्ते में बाधक बन रहा था। वहीं, रोशन की एक गर्लफ्रेंड थी, जिसे विजयपथ ने दूसरे लड़के से बातचीत करवाना शुरू करा दिया था।

चाकू से गर्दन और पेट पर वार कर हत्या कर दी

इससे नाराज होकर रोशन ने 6 जून को हहुरवा बाईपास पर विजयपथ को बुलाया। वहां उसे गड्ढे में धकेल दिया। फिर अपने दोस्त जयवीर भुइयां के साथ मिलकर चाकू से गर्दन और पेट पर वार कर हत्या कर दी।

शव छिपाने के लिए रोशन ने अपने दोस्त कृष्णा कुमार (24) को बुलाया। तीनों ने मिलकर शव को मारुति कार में रखकर मगध कोलियरी खदान में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून से सनी मिट्टी, मृतक की चप्पल, मोटरसाइकिल, मोबाइल और कार बरामद कर ली है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *