Loudspeakers installed at religious places across the district removed | जिलेभर के धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकर हटाए – shajapur (MP) News


शाजापुर | जिले में एक बार फिर धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकर के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई है। शनिवार को एसपी यशपाल सिंह राजपूत के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ कार्रवाई हुई। पुलिस धर्म स्थलों पर पहुंची और तय मानकों के विपरीत लगे ल

.

सीएम बनने के बाद डॉ मोहन यादव ने धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर की संख्या कम कर सिर्फ एक स्पीकर रखने के निर्देश दिए थे। साथ ही उसकी आवाज भी परिसर से बाहर नहीं आए, इसके निर्देश भी दिए थे। कुछ दिन इन निर्देशों का पालन हुआ, लेकिन अब फिर से धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजने लगे हैं। 77 लाउड स्पीकर हटाए : एसपी राजपूत ने बताया शनिवार को जिलेभर में कार्रवाई करते हुए 77 लाउड स्पीकर हटाए हैं। इसके साथ ही धर्म स्थल के प्रमुखों से कहा गया है कि एसडीएम की अनुमति लेकर एक चिलम लगाएं और आवाज भी कम रखें। निर्देशों का पालन नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *