Lord Jesus Christ gave the message of love and harmony to the world: Bishop PK John | प्रभु यीशु मसीह ने दुनिया को दिया प्रेम सद्भाव का संदेश : बिशप पीके जॉन – Amritsar News


.

बिलिवर्स इंस्टर्न चर्च बलखुर्द डायोसीज पंजाब की ओर से क्रिसमस को लेकर कार्यक्रम डायोसेसन इंचार्ज फादर शिबू मसीह की अगुवाई में करवाया गया। इसमें डेरा बाबा नानक एमएलए गुरदीप िसंह रंधावा मुख्य अतिथि और बिशप पंकज जोहन कुमार मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे। इसके अलावा पीटर मसीह, सुनील साई, फादर विलियम डी, फादर मंग मसीह ने पहुंचकर चर्च के बच्चों का हौसला बढ़ाया।

फादर शिबू ने कोमा के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। क्वायर टीम ने वर्शिप की। बिशप पीके जॉन ने यीशु मसीह के प्रेम पर एक सार्थक संदेश दिया और कहा कि यीशु ही हमारे यहां एकत्र होने का कारण हैं। उन्होंने एक दूसरे को प्यार करने और भाईचारे का संदेश दिया।

इसके बाद संडे स्कूल के बच्चों, विभिन्न विश्वासी युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम गतिविधियां प्रस्तुत कीं। इसमें डांस, स्किट, गिद्दा और यीशु के जन्म पर कोरियोग्राफी भी शामिल थी। फादर शिबू ने अंत में समाज के कल्याण के लिए प्रभु यीशु मसीह से प्रार्थना की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *