Looted goods worth Rs 80 lakh recovered, 2 accused absconding; Police seized vehicle | मोगा में फ्लिपकार्ट का कैंटर लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार: 80 लाख रुपए का लूटा सामान बरामद, 2 आरोपी फरार; पुलिस ने जब्त किया वाहन – Moga News


पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी

पंजाब के मोगा जिलें में पिछले दिनों कुछ बदमाशों ने फ्लिपकार्ट के कैंटर से लाखों रुपए का सामान लूट लिया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही लूट के सामान और आईफोन बरामद किया है।

.

पिछले दिनों बाघा पुराना चन्नुवाला रोड पर पांच लोगों ने फ्लिपकार्ट कैंटर को लूट लिया था, जिसमें आईफोन, सैमसंग और विभिन्न कंपनियों के फोन और टैब एयरपॉड आदि सहित लाखों रुपए का सामान था। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसएसपी अजय गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 तारीख को बाघा पुराना चन्नूवाला रोड पर एक फ्लिप कार्ट कंपनी के कैंटर को, जिसमें लाखों रुपए का सामान था, एक छोटा हाथी टेंपो ओर मोटर साइकिल पर सवार तीन लोगों ने टेंपो को रोककर लूट लिया और कैंटर को कुछ दूर छोड़ दिया। पांच लोगों में से तीन को पुलिस ने कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार कर लिया, जिनमें से आईफोन 15 के 60 नग सैमसंग और अन्य कंपनियों के 77 ऐप्पल एयरपॉड और अन्य कंपनियों के 139 पीस व एक टैब बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपए है।

आरोपियों की पहचान हरदीप सिंह निवासी माणुके गिल, राजविंदर सिंह लंगियाना नवां, आकाशदीप पुत्र बलवीर सिंह लंगियाना नवा के रूप में हुई है। वहीं दो आरोपियों को अभी गिरफ्तार किया जाना बाकी है, जिनके नाम अजय कुमार और आकाशदीप पुत्र जगतार सिंह लंगियाना नवां निवासी है। इनके पास से टाटा ऐस हाथी और एक उनके पास से डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आकाशदीप पुत्र जगतार सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत पहले भी मामला दर्ज है। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *